
₹500 से भी कम में मालामाल करने वाली ये हैं स्कीमें!
अगर आप कम पैसों से ज्यादा फंड जुटाना चाहते हैं तो Video में बताई गई इन Investment Schemes के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है, PPF, SSY, RD जैसी Scheme में हर महीने 500 रुपए के निवेश से बनाएं लाखों का पैसा जानें कैसे?
स्मॉल सेविंग स्कीम सरकार द्वारा समर्थित बचत योजनाएं हैं, जिन्हें आम जनता को सुरक्षित और संभावित रूप से हाई रिटर्न वाले निवेश विकल्प प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. ये योजनाएं आम तौर पर डाकघरों और चुनिंदा बैंकों के माध्यम से ऑपरेट की जाती हैं. इन्हें रिस्क फ्री गारंटीड रिटर्न के लिए जाना जाता है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF): टैक्स बेनिफिट के साथ एक लॉन्ग टर्म निवेश योजना, जो रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए उपयुक्त है.
सुकन्या समृद्धि खाता (SSA): विशेष रूप से बालिकाओं के लिए डिजाइन स्कीम आकर्षक ब्याज दर के साथ टैक्स बेनिफिट भी प्रदान करती है.
स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करना आसान होता है. देश का कोई भी नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकता है.
More Videos

महंगाई में Historic गिरावट! Retail Inflation सिर्फ 1.55%, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

रिटायरमेंट के बाद पेंशन का इंतजाम, इस सरकारी स्कीम में करें निवेश… होगी रेगुलर इनकम

सिर्फ ₹24 में ITR फाइल करने की सुविधा, Jio Finance का बड़ा ऑफर; जानें विस्तार में
