
ऐसे करें EMI में लाखों की बचत, होम लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
How to reduce EMI cost: घर खरीदना हर व्यक्ति का एक अहम वित्तीय फैसला होता है, ऐसे में अकसर लोग होम लोन लेते वक्त सिर्फ बैंकों का सिर्फ ब्याज दर देखते हैं. हकीकत ये है कि होम लोन महज ब्याज दर तक सीमित नहीं होता, बल्कि कई और शर्तें और शुल्क भी होते हैं, जो इसमें शामिल होते हैं.
अगर इन शर्तों को समझकर फैसला लिया जाए, तो आप लंबे समय में लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं. होम लोन लेने से पहले कुछ खास चीजों को ध्यान में रखना जरूरी होता है. इन्हीं में से एक है होम लोन स्प्रेड. होम लोन पर ब्याज दर तय करने में ये स्प्रेड जोड़े जाते हैं. यह आरबीआई की रेपो रेट या बैंक की एमसीएलआर रेट पर निर्भर करता है. दूसरा महत्वपूर्ण पहलू जो होम लोन लेते वक्त ध्यान में रखना चाहिए वो है LTV रेश्यो यानी Lone to Value Ratio. तीसरी बात जिस पर ध्यान देना चाहिए वो है प्रोसेसिंग फी. लोन लेने से पहले प्रीपेमेंट चार्ज का भी ध्यान रखें कि बैंक ये सुविधा दे रहा है कि नहीं.
More Videos

8वें वेतन आयोग को सरकार की मंजूरी, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी-पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी तय

Old Pension Scheme: क्या बहाल होगी पुरानी पेंशन स्कीम? निर्मला सीतारमण ने दिया जवाब

HDFC Bank ने बढ़ाए सर्विस चार्ज! 1 August 2025 से NEFT, IMPS महंगा
