Cash के बाद अब डेबिट कार्ड को खत्म करेगा UPI! रिपोर्ट में दावा

भारत में डिजिटल पेमेंट तेजी से बदल रहा है, और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) इस क्रांति का नेतृत्व कर रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, UPI के हर ₹1 के ट्रांजैक्शन से डेबिट कार्ड का उपयोग ₹0.14 कम हो रहा है. यह न केवल नकदी को बल्कि डेबिट कार्ड को भी पीछे छोड़ने की कहानी बयां करता है. 2021 से 2025 तक UPI ने रिटेल और बैंकिंग सेक्टर को नए आयाम दिए हैं. 2021 में UPI ने 25.5 अरब ट्रांजैक्शन दर्ज किए, जो 2023 तक 117.6 अरब तक पहुंच गए. 2024 में यह आंकड़ा 130 अरब को पार कर गया, जिसमें 75% से अधिक रिटेल डिजिटल ट्रांजैक्शन UPI के जरिए हुए. छोटे-मोटे लेनदेन से लेकर किराना स्टोर तक, UPI की पहुंच ने डेबिट कार्ड की हिस्सेदारी को घटाया है, खासकर नकदी निकासी जैसे पारंपरिक उपयोगों में. डेबिट कार्ड का उपयोग जहां 2021 में ₹83 अरब था, वहीं UPI ने 2022 तक इसे पीछे छोड़ दिया. UPI की मुफ्त और त्वरित सेवा, QR कोड की सर्वव्यापकता और 24/7 उपलब्धता ने इसे लोकप्रिय बनाया. इस वीडियो में जानिए, 2021 से 2025 तक कैसे बदला डिजिटल पेमेंट का चेहरा, Debit Card के इस्तेमाल में कितनी गिरावट आई और UPI का रिटेल और बैंकिंग सेक्टर पर क्या असर पड़ रहा है?