बैंक या पोस्ट ऑफिस, किसके ATM से पैसा निकालना सस्ता, जानें दोनों के लेटेस्ट चार्ज और फ्री लिमिट
पोस्ट ऑफिस ने अपने ATM कार्ड पर कुछ नए चार्ज लागू किए हैं. इसका सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो बार-बार कैश निकालते हैं. वहीं बैंकों में भी फ्री ट्रांजेक्शन की सीमा तय है, जिसे पार करने पर हर ट्रांजेक्शन के लि एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस एटीएम से कैश निकालना आपके लिए बेहतर और सस्ता रहेगा.
अगर आप हर महीने एटीएम से कई बार पैसे निकालते हैं, तो अब ये जानना आपके लिए जरूरी है कि बैंक का एटीएम सस्ता पड़ता है या पोस्ट ऑफिस का. हाल ही में पोस्ट ऑफिस ने अपने एटीएम कार्ड पर कुछ नए चार्ज लागू किए हैं. इसका सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो बार-बार कैश निकालते हैं या एटीएम से बैलेंस चेक करते हैं. वहीं बैंकों में भी फ्री ट्रांजेक्शन की सीमा तय है, जिसे पार करने पर हर ट्रांजेक्शन के लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ते हैं. तो आइए जानते हैं कि किस एटीएम से कैश निकालना आपके लिए बेहतर और सस्ता रहेगा.
बैंक एटीएम से कैश निकालना
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, देश के सभी बैंकों के सेविंग अकाउंट होल्डर्स को हर महीने कुछ निश्चित फ्री ट्रांजेक्शन मिलते हैं. ये लिमिट मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों के हिसाब से अलग होती है. आम तौर पर, अपने बैंक के एटीएम से महीने में पांच बार पैसे निकालने या बैलेंस चेक करने पर कोई चार्ज नहीं लगता. वहीं, अगर आप दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो मेट्रो शहरों में तीन और नॉन-मेट्रो शहरों में पांच ट्रांजेक्शन तक फ्री रहते हैं.
लेकिन जैसे ही आप इस लिमिट को पार करते हैं, हर ट्रांजेक्शन पर आपको 21 से 23 तक एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है. उदाहरण के तौर पर, देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपनी एटीएम पॉलिसी के मुताबिक यह तय किया है कि फ्री लिमिट के बाद अगर आप अपने ही एटीएम से पैसे निकालते हैं तो 15 रुपये प्लस GST देना होगा. वहीं, किसी दूसरे बैंक के एटीएम से कैश निकालने पर 21 रुपये प्लस GST चार्ज लगेगा. दूसरी ओर, HDFC Bank ने अपने चार्ज को बढ़ाकर 23 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज कर दिया है. इसका मतलब साफ है कि अगर आप महीने में बार-बार एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी जेब से हर ट्रांजेक्शन के साथ कुछ न कुछ रकम जरूर जाएगी.
पोस्ट ऑफिस एटीएम से ट्रांजेक्शन
अब बात करते हैं पोस्ट ऑफिस की, जिसने हाल ही में अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (POSA) और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक धारकों के लिए एटीएम चार्ज को अपडेट किया है. अगर आपके पास पोस्ट ऑफिस का एटीएम कार्ड है और आप उसी के एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो यहां नियम थोड़े राहत भरे हैं. आपको पांच फ्री फॉइनेंशियल ट्रांजेक्शन और पांच फ्री नॉन फॉइनेंशियल ट्रांजेक्शन (जैसे बैलेंस चेक) की सुविधा मिलती है. इसके बाद, अगर आप छठी बार पैसे निकालते हैं, तो सिर्फ 10 रुपये प्लस GST देना होगा, जबकि नॉन-फॉइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर 5 प्लस GST का चार्ज लगेगा.
कौन से एटीएम से पैसा निकालना है सस्ता?
पोस्ट ऑफिस का एटीएम चार्ज बैंकों के एटीएम के मुकाबले काफी कम हैं, क्योंकि जहां बैंक 21 से 23 रुपये तक वसूलते हैं, वहीं पोस्ट ऑफिस में यह खर्च लगभग आधा है. हालांकि, अगर आप पोस्ट ऑफिस के एटीएम कार्ड से किसी दूसरे बैंक के एटीएम पर जाते हैं, तो फ्री लिमिट के बाद आपको भी वही चार्ज देना होगा जो बैंक एटीएम पर लागू हैं. इसके अलावा, पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड पर सालाना मेंटेनेंस चार्ज भी है, जो 125 रुपये प्लस जीएसटी है. साथ ही अगर आपका कार्ड खो जाए या आपको नया पिन चाहिए, तो उसके लिए भी अलग चार्ज देना होगा.
ऐसे में सवाल उठता है, जब पोस्ट ऑफिस एटीएम इतना सस्ता है तो हम इसका ज्यादा इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं. इसका जवाब ये भी है कि दोनों के एटीएम नेटवर्क में बड़ा फर्क है. आइए जानते हैं.
कहां ज्यादा एटीएम उपलब्ध हैं?
अब बात करते हैं सुविधा और उपलब्धता की. बैंक एटीएम का नेटवर्क पूरे देश में बहुत बड़ा है. 2025 के आखिरी तक भारत में करीब बैंकों के 2.57 लाख एटीएम एक्टिव हैं जो नेशनल फाइनेंशियल स्विच (NFS) नेटवर्क से जुड़े हुए हैं. हालांकि डिजिटल पेमेंट्स जैसे UPI के बढ़ते चलन के कारण एटीएम की संख्या में थोड़ा गिरावट आई है, फिर भी ये नेटवर्क लगभग हर शहर, कस्बे और गांव तक फैला हुआ है.
इसके मुकाबले पोस्ट ऑफिस का एटीएम नेटवर्क अभी काफी सीमित है. फिलहाल सरकारी डेटा के मुताबिक, देशभर में 976 पोस्ट ऑफिस एटीएम चल रहे हैं, लेकिन इंडिया पोस्ट इसे साल 2026 तक बढ़ाकर 2,000 एटीएम करने की योजना पर काम कर रहा है. इन एटीएम का संचालन अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) संभाल रहा है.
कौन सस्ता, कौन सुविधाजनक?
अगर आप सिर्फ चार्ज की बात करें तो पोस्ट ऑफिस एटीएम आपके लिए सस्ता ऑप्शन है. यहां फ्री लिमिट खत्म होने के बाद भी 10 रुपये प्लस जीएसटी का चार्ज देना पड़ता है, जो बैंकों के मुकाबले आधा है. लेकिन अगर सुविधा और उपलब्धता के लिहाज से देखें, तो बैंक एटीएम का कोई मुकाबला नहीं है. बैंक एटीएम हर जगह मौजूद हैं, जबकि पोस्ट ऑफिस एटीएम अभी सीमित संख्या में हैं. यानी अगर आपके इलाके में पोस्ट ऑफिस एटीएम मौजूद है, तो वहां से कैश निकालना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. लेकिन अगर आप लगातार यात्रा करते हैं या दूसरे शहरों में रहते हैं, तो बैंक एटीएम ज्यादा सुविधाजनक ऑप्शन हैं.
इसे भी पढ़ें- HDFC Bank ने 10 बेस प्वाइंट तक घटाई MCLR, सस्ते होंगे होम और पर्सनल लोन