पोस्ट ऑफिस ATM से पैसे निकालना हुआ महंगा! मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में विड्रॉल पर लगेगा इतना चार्ज, जानिए सभी डिटेल्स

पोस्ट ऑफिस के ATM कार्ड धारकों को अब अपने कार्ड से अन्य बैंक के ATM पर कुछ सीमित मुफ्त ट्रांजेक्शन के बाद विड्रॉल पर शुल्क देना होगा.पोस्ट ऑफिस ATM कार्ड से दूसरे बैंक के ATM में आप कुछ ट्रांजैक्शन मुफ्त में कर सकते हैं. अगर आप अपने पोस्ट ऑफिस ATM कार्ड से पोस्ट ऑफिस के ही ATM में ट्रांजैक्शन करते हैं, तो यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है.

पोस्ट ऑफिस Image Credit: GettyImages

Post Office ATM withdrawal charges: अगर आपका खाता पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (POSA) में है और आप पोस्ट ऑफिस ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आपको कुछ नए चार्ज देने पड़ सकते हैं. पोस्ट ऑफिस के ATM कार्ड धारकों को अब अपने कार्ड से अन्य बैंक के ATM पर कुछ सीमित मुफ्त ट्रांजेक्शन के बाद विड्रॉल पर शुल्क देना होगा. अगर आप पोस्ट ऑफिस के अपने ATM से पैसे निकालते हैं, तो चार्ज पहले जैसे ही रहेंगे.

मुफ्त में कर सकते हैं ये ट्रांजैक्शन

पोस्ट ऑफिस ATM कार्ड से दूसरे बैंक के ATM में आप कुछ ट्रांजैक्शन मुफ्त में कर सकते हैं. मेट्रो शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में तीन फ्री ट्रांजैक्शन मिलते हैं, जबकि नॉन-मेट्रो शहरों में पांच फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा है. लेकिन जब यह लिमिट खत्म हो जाती है, तो अब आपको अतिरिक्त चार्ज देना होगा. हर वित्तीय ट्रांजैक्शन यानी पैसे निकालने पर 23 रुपये और GST देना होगा, जबकि गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन जैसे बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट निकालने पर 11 रुपये और GST लगेगा. पहले ये चार्ज 20 और 8 रुपये हुआ करते थे. यानी अब आपको हर बार पैसे निकालने पर 3 रुपये ज्यादा देना होगा.

Categoryट्रांजैक्शन का प्रकार पुराना चार्ज (Old Charges)नया चार्ज (New Charges)अंतर
दूसरे बैंक के ATM परवित्तीय ट्रांजैक्शन (पैसे निकालना)20 रुपये + GST23 रुपये + GST3 रुपये ज्यादा
गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन (बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट आदि)8 रुपये + GST11 रुपये + GST3 रुपये ज्यादा
पोस्ट ऑफिस ATM परवित्तीय ट्रांजैक्शन10 रुपये + GST10 रुपये + GSTकोई बदलाव नहीं
गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन 5 रुपये + GST5 रुपये + GSTकोई बदलाव नहीं

अगर आप अपने पोस्ट ऑफिस ATM कार्ड से पोस्ट ऑफिस के ही ATM में ट्रांजैक्शन करते हैं, तो यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. पोस्ट ऑफिस ATM पर आप पांच फ्री वित्तीय ट्रांजैक्शन और पांच फ्री गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. फ्री लिमिट के बाद वित्तीय ट्रांजैक्शन पर 10 रुपये और GST, जबकि गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन पर 5 रुपये और GST देना होगा. इसलिए यह समझना जरूरी है कि अगर आप बार-बार दूसरे बैंक के ATM का इस्तेमाल करेंगे, तो आपके खर्च बढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Panoramic Sunroof से लेकर Dual-Zone AC तक… ये हैं वो फीचर्स जो Hyundai Venue में नहीं, बाकी SUVs में हैं मौजूद

Latest Stories

हर महीने का बिल अपने आप कटेगा या नहीं? जानिए RBI के Autopay नियम क्या कहते हैं

RBI ने जारी की SGB 2017-18 सीरीज-VI की अंतिम रिडेम्प्शन कीमत, निवेशकों को मिला 317% का जबरदस्त रिटर्न

नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! AICPI-IW में बढ़ोतरी, 8वें वेतन आयोग पर क्या पड़ेगा असर?

वरिष्ठ नागरिक बिना बैंक जाए जमा कर सकते हैं DLC, PSB Alliance और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक देते हैं डोरस्टेप सर्विस, जाने प्रोसेस

आपके नाम पर किसी और ने तो नहीं लिया लोन! पैसे चुराने से ज्यादा आसान है क्रेडिट डेटा चुराना, जानें धोखाधड़ी से बचने के तरीके

सॉवरेन गोल्ड बांड की प्रीमैच्योर रिडेम्पशन डेट मिस होने पर क्या होगा? जानें RBI के नियम