HDFC Bank ने 10 बेस प्वाइंट तक घटाई MCLR, सस्ते होंगे होम और पर्सनल लोन

HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती की है. नई दरें 7 नवंबर 2025 से लागू हैं. अब बैंक की MCLR दरें 8.35 फीसदी से 8.60 फीसदी के बीच रहेंगी. इस कदम का सीधा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जिनके Home Loan, Personal Loan या Business Loan MCLR से जुड़े हैं.

HDFC बैंक Image Credit: tv9 bharatvarsh

HDFC Bank MCLR: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में शामिल HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट (bps) तक की कटौती की है. बैंक की नई दरें 7 नवंबर 2025 से लागू हो गई हैं. इस कदम का सीधा फायदा उन उधारकर्ताओं को मिलेगा जिनके होम लोन, पर्सनल लोन या बिजनेस लोन MCLR से जुड़े हैं. अब बैंक की नई MCLR रेट 8.35 फीसदी से 8.60 फीसदी के बीच रहेंगी, जबकि पहले यह 8.45 फीसदी से 8.65 फीसदी के बीच थीं.

किन टेन्योर पर घटी हैं ब्याज दरें

HDFC Bank ने विभिन्न अवधियों पर अलग-अलग रेटों में कटौती की है. बैंक ने Overnight और 1-महीने की MCLR को 10 बेसिस प्वाइंट घटाकर 8.35 फीसदी कर दिया है. वहीं, 3-महीने की दर 8.45 फीसदी से घटकर 8.40 फीसदी, 6-महीने की दर 8.55 फीसदी से घटकर 8.45 फीसदी, और 1-वर्षीय MCLR 8.55 फीसदी से घटकर 8.50 फीसदी हो गई है. लंबी अवधि के लिए, 2-वर्षीय MCLR 8.60 फीसदी से घटकर 8.55 फीसदी, जबकि 3-वर्षीय MCLR 8.65 फीसदी से घटकर 8.60 फीसदी पर आ गई है.

MCLR अवधि (Tenor)पुरानी रेट (%)नई रेट (%)परिवर्तन (बेसिस प्वाइंट)
ओवरनाइट8.45 8.35-10 bp
1 महीना8.458.35-10 bp
3 महीने8.458.40-5 bp
6 महीने8.558.45-10 bp
1 वर्ष8.558.50-5 bp
2 वर्ष8.608.55-5 bp
3 वर्ष8.658.60-5 bp

क्या है MCLR और इसका असर

MCLR (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट) वह न्यूनतम ब्याज दर है जिस पर बैंक लोन देता है. इसे RBI ने वर्ष 2016 में पुराने बेस रेट सिस्टम की जगह लागू किया था. MCLR का उद्देश्य ब्याज दरों को पारदर्शी और बाजार आधारित बनाना है. जब बैंक MCLR घटाते हैं, तो इससे MCLR-Linked लोन की EMI में भी कमी आती है. इसका सबसे अधिक फायदा उन ग्राहकों को होता है जिनके लोन फ्लोटिंग रेट पर आधारित हैं.

HDFC Bank के होम लोन रेट

HDFC Bank की वेबसाइट के अनुसार, बैंक के होम लोन रेट रेपो रेट से लिंक्ड हैं. फिलहाल, सेलरीड और सेल्फ-एम्प्लॉयड ग्राहकों के लिए होम लोन ब्याज दरें 7.90 फीसदी से 13.20 फीसदी के बीच हैं. यह दर RBI की पॉलिसी रीपो रेट + 2.4 फीसदी से 7.7 फीसदी के मार्जिन पर तय होती है.

वर्तमान में बैंक की बेस रेट 8.90 फीसदी है (प्रभावी 19 सितंबर 2025 से), जबकि बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) को 17.40 फीसदी प्रति वर्ष कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Gold ETF पर टूटे निवेशक, एशिया में रहा दूसरा स्‍थान; अक्‍टूबर में किया 7500 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश

Latest Stories

दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी से 300 फ्लाइट लेट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी; जानें क्या आपको मिलेगा रिफंड

पोस्ट ऑफिस ATM से पैसे निकालना हुआ महंगा! मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में विड्रॉल पर लगेगा इतना चार्ज, जानिए सभी डिटेल्स

हर महीने का बिल अपने आप कटेगा या नहीं? जानिए RBI के Autopay नियम क्या कहते हैं

RBI ने जारी की SGB 2017-18 सीरीज-VI की अंतिम रिडेम्प्शन कीमत, निवेशकों को मिला 317% का जबरदस्त रिटर्न

नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! AICPI-IW में बढ़ोतरी, 8वें वेतन आयोग पर क्या पड़ेगा असर?

वरिष्ठ नागरिक बिना बैंक जाए जमा कर सकते हैं DLC, PSB Alliance और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक देते हैं डोरस्टेप सर्विस, जाने प्रोसेस