SBI-PNB या केनरा बैंक, कहां मिल रहा सबसे सस्ता होम लोन, चेक कर लीजिए ब्याज दर
Cheapest Home Loan: रेपो रेट का होम लोन की ब्याज दरों के साथ सीधा संबंध है. कम रेपो रेट का मतलब होम लोन और अन्य लोन (RLLR) का सस्ता होना. हाल के दिनों में कई बैंकों ने लोन सस्ता किया है, आइए जानते हैं कि सबसे सस्ता होम लोन कौन सा बैंक दे रहा है.

Cheapest Home Loan: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में कटौती की की थी. इसके बाद से शेड्यूल बैंकों ने लोन की दरों में कटौती की झड़ी लगा दी है. रेपो रेट में कटौती के बाद कई पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने होम लोन के लिए अपनी ब्याज दरों में कटौती की है. रेपो रेट का होम लोन की ब्याज दरों के साथ सीधा संबंध है. कम रेपो रेट का मतलब होम लोन और अन्य लोन (RLLR) का सस्ता होना. लोन सस्ता होने से उधारकर्ताओं को फायदा होता है, क्योंकि उनके लोन की EMI कम हो जाती है. आइए जानते हैं कि कौन सा बैंक सबसे सस्ता होम लोन ऑफर कर रहा है.
इन बैंकों ने घटाया ब्याज दर
पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक ने अपने होम लोन की दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की घोषणा की है. इसके बाद 11 जून 2025 को केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी अपनी लोन की दरों में कटौती की घोषणा की है. सभी बैंकों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती देखने को मिली है.
बैंक | शुरुआती ब्याज दर (P.A.) | प्रोसेसिंग फीस |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 7.85% प्रति वर्ष | लोन राशि का 0.50%, अधिकतम 15,000 रुपये + जीएसटी |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 8.00% प्रतिवर्ष से 9.50% प्रतिवर्ष | 5000 रुपये से शुरू (प्रोसेसिंग फीस लोन टाइप और राशि पर निर्भर करता है) |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | 7.85% प्रति वर्ष | 0.50% अधिकतम 20,000 रुपये + जीएसटी |
बैंक ऑफ इंडिया | 8.40% प्रति वर्ष | 2,500 रुपये से शुरू (प्रोसेसिंग फीस लोन टाइप और राशि पर निर्भर) |
भारतीय स्टेट बैंक | 8.00% प्रति वर्ष | लोन राशि का 0.35% + जीएसटी, न्यूनतम 2000 रुपये + जीएसटी से लेकर 10,000 रुपये + जीएसटी तक |
केनरा बैंक | 7.90% प्रति वर्ष | 0.50% (न्यूनतम रु.1500 + जीएसटी से अधिकतम रु.10,000 + जीएसटी) |
पंजाब और सिंध बैंक | 8.15% प्रति वर्ष | बैंक से संपर्क करें |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | 7.85% प्रति वर्ष | बैंंक से संपर्क करें |
पंजाब नेशनल बैंक | 8.00% प्रति वर्ष | 0.35% या 2,500 रुपये, जो भी अधिक हो, 15,000 रुपये तक |
होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने होंगे
- लोन आवेदन पत्र (बैंक या वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है)
- पासपोर्ट साइज की तस्वीरें
- पहचान प्रमाण (आधार, वोटर आईडी)
- आवासीय प्रमाण
- पिछले 6 महीनों का बैंक खाता डिटेल्स/पासबुक
- आवेदक के बैंकरों द्वारा साइन वेरिफिकेशन
- देनदारियों का विवरण; व्यक्तिगत संपत्ति
- डिटेल एसेट्स वैल्यूएशन
- पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए फॉर्म 16/आईटी रिटर्न
यह भी पढ़ें: Closing Bell: निफ्टी 24,800 से नीचे, सेंसेक्स 83 अंक गिरकर बंद, ऑटो शेयर चमके
Latest Stories

सितंबर से बदल रहे हैं ये नियम, जानें कहां होगा आपको फायदा, कहां नुकसान, देखें पूरी लिस्ट

Income Tax डिपार्टमेंट के नाम पर आए ऐसा मैसेज, हो जाएं अलर्ट, ऐसे चेक करें नोटिस असली है या नकली

आधार कार्ड में नाम की गलती? घर बैठे ऐसे करें सुधार, वरना अटक सकते हैं कई सरकारी और बैंकिंग के काम
