Closing Bell: सेंसेक्स 345 अंक और निफ्टी 0.38% गिरकर बंद; लाल निशान में ऑटो और IT
Closing Bell: सोमवार 29 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए, क्योंकि कम ट्रेडिंग वॉल्यूम और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली ने मार्केट के सेंटीमेंट को कंट्रोल में रखा.
Closing Bell: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए, सेंसेक्स और निफ्टी ने एशियाई बाजारों में तेजी से संकेत लिए, लेकिन विदेशी फंड के बाहर जाने की लगातार चिंताओं और साल के आखिर में कम ट्रेडिंग वॉल्यूम के कारण बढ़त सीमित रही. निवेशकों ने यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के मकसद से बातचीत के आसपास हो रहे नए घटनाक्रमों पर भी करीब से नजर रखी.
भारतीय इक्विटी इंडेक्स 29 दिसंबर को निफ्टी के 25950 पर नेगेटिव नोट पर बंद हुए. सेंसेक्स 345.91 अंक या 0.41 फीसदी गिरकर 84,695.54 पर और निफ्टी 100.2 अंक या 0.38 फीसदी गिरकर 25,942.10 पर बंद हुआ. लगभग 1395 शेयरों में तेजी आई, 2595 शेयरों में गिरावट आई और 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर, एशियन पेंट्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया निफ्टी पर प्रमुख गेनर रहे, जबकि लूज़र HCL टेक्नोलॉजीज, अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, ट्रेंट, मैक्स हेल्थकेयर थे.
सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टरों में, मीडिया को छोड़कर, बाकी सभी इंडेक्स निचले स्तर पर बंद हुए, जिसमें ऑटो, IT, फार्मा, रियल्टी, पावर में 0.4-0.9 फीसदी की गिरावट आई.
ब्रॉडर मार्केट भी गिरावट के साथ बंद हुए, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.6% की गिरावट आई, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.78% की मामूली बढ़त हुई. सभी प्रमुख सेक्टर लाल निशान में बंद हुए, जिसमें कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा 1% की गिरावट आई, इसके बाद रियल्टी और IT सेक्टर में क्रमशः 0.84% और 0.77% की गिरावट आई.
शॉर्ट-टर्म मोमेंटम कमजोर
एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड, सुदीप शाह ने कहा, ‘खास बात यह है कि इंडेक्स अपने 20 दिन के EMA से नीचे फिसल गया, जो शॉर्ट-टर्म मोमेंटम में कमजोरी का संकेत देता है. 14-पीरियड डेली RSI ने भी बेयरिश क्रॉसओवर को ट्रिगर किया है, जिससे नेगेटिव सेंटिमेंट और मजबूत हुआ है.
हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि RSI पिछले 14 ट्रेडिंग सेशन से साइडवेज बैंड के अंदर ही उतार-चढ़ाव कर रहा है, जो साफ डायरेक्शनल मजबूती की कमी को दिखाता है. ब्रॉडर मार्केट भी सतर्क मूड को दिखाता रहा, जिसमें निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉल कैप 100 दोनों नेगेटिव बंद हुए और फ्रंटलाइन इंडेक्स से खराब प्रदर्शन किया. ‘
यह भी पढ़ें: टैंक से लेकर मिसाइल तक खरीदेगी सरकार, 80000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को दी मंजूरी
Latest Stories
गिरते बाजार में एक दिन में 8% चढ़ा यह स्मॉल कैप शेयर, 5 साल में दिया 41783% रिटर्न, Q2 में 100 फीसदी से अधिक बढ़ा था मुनाफा
GRSE–Mazagon Dock नहीं, सरकार के ₹44700 करोड़ ऐलान से इस स्टॉक में अपर सर्किट, 1 साल में 3572% रिटर्न
अब धरती से नहीं, लैब से निकलेगा हीरा… Titan की एंट्री से चमका लैब-ग्रोन डायमंड बाजार, इन शेयरों पर रखें नजर
