दिल्ली में बनेंगे 7500 सस्ते घर, DDA लाया नई स्कीम, जानें कहां और कितने में खरीदने का मौका
दिल्ली में घर खरीदने की चाह रखने वालों के लिए DDA ने ‘अपना घर आवास योजना’ शुरू की है. इस योजना के तहत नरेला, लोककल्याण पुरम और सिरसपुर में कुल 7500 फ्लैट बेचे जाएंगे. बुकिंग 27 मई से शुरू होगी, जिसमें फ्लैट्स की कीमत 14 लाख रुपये से 1.73 करोड़ रुपये तक होगी.
DDA Housing Scheme: दिल्ली में नए घर खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने मंगलवार को ‘अपना घर आवास योजना’ की शुरूआत की है. यह इस साल की तीसरी आवासीय योजना है. इससे पहले जनवरी में ‘सबका घर आवास योजना’ और ‘श्रमिक आवास योजना’ के तहत DDA ने डिस्काउंट प्राइस पर लोगों को घर मुहैया कराया था. जानते हैं कि इस योजना के तहत किसे, कहां और किस कीमत में घर मिलेगा?
किस इलाके में खरीद सकते हैं घर?
इस योजना के तहत DDA नरेला, लोककल्याण पुरम और सिरसपुर में 7500 घर बेचेगी. कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है वे इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है.
कब शुरू होगी फ्लैट की बुकिंग?
नई योजना के तहत फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरूआत 20 मई से हो चुकी है. फ्लैट खरीदने के लिए इच्छुक खरीदार 27 मई से फ्लैट की बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के लिए अलग-अलग कैटेगरी के खरीदार को एक निश्चित राशि देनी होगी. जैसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कैटगरी की बुकिंग के लिए 50 हजार, निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए 1 लाख, मध्यम आय वर्ग (MIG) के लिए 4 लाख और उच्च आय वर्ग (HIG) के लिए 10 लाख रुपये देने होंगे.
कितनी है फ्लैट की कीमत?
सिरसपुर में 36 sqm फ्लैट के लिए खरीदार को 17-18 लाख रुपये देने होंगे. लोककल्याण पुरम में 42-140 sqm के फ्लैट के लिए 26 लाख से 1 करोड़ 23 लाख रुपये तक अदा करने होंगे. नरेला में 33 से 186 sqm फ्लैट की कीमत 14 लाख से लेकर 1 करोड़ 73 लाख रुपये तक है. हर फ्लैट पर 15-25 प्रतिशत तक की छूट है.
ये भी पढ़ें- घर खरीदने से पहले जानें: रेडी टू मूव इन vs अंडर कंस्ट्रक्शन, कौन सा है आपके लिए बेहतर?
किस कैटेगरी के कितने घर हैं
सिरसपुर में निम्न आय वर्ग श्रेणी के लिए 564 फ्लैट हैं. लोकगकल्याण पुरम में निम्न आय वर्ग श्रेणी के 150 और मध्यम आय वर्ग के लिए 96 फ्लैट उपलब्ध हैं. नरेला में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 694, निम्न आय वर्ग के लिए 5,384, मध्यम आय वर्ग के लिए 386 और उच्च आय वर्ग के लिए 226 फ्लैट हैं