
Dharavi Redevelopment Project: क्या वाकई दिवाली से मिलने लगेंगे लोगों के घर, क्या है अडानी का पूरा प्लान?
धारावी मुंबई की पहचान का अहम हिस्सा है. अब तक इसे एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती के तौर पर जाना जाता है. दूसरे शब्दों में कहें, तो चमकती-दमकती देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए धारावी हमेशा से वह टीस रही है, जिसे तमाम सरकारों ने मिटाना चाहा. बहरहाल, अब धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के सबसे बड़े Redevelopment Project के तौर पर जाना जाता है. यहां जिन लोगों को घर मिलना है, वे लोग अब पल-पल उस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं, जब वे झुग्गी की जगह सभी सुविधाओं से भरेपूरे एक घर में जाएंगे. फिलहाल, इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे अडानी समूह ने लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. क्योंकि, इस साल दिवाली तक इसकी पहली फ्री सेल यूनिट लॉन्च की जा सकती हैं. आज के वीडियो में हम बताएंगे कि धारावी पुनर्विकास परियोजना क्या है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे आम लोगों को क्या फायदा होगा.
More Videos

Housing sales slowdown: RBI ने घटा दिया ब्याज, लेकिन लोग क्यों नहीं खरीद रहे घर?

Black Money का खेल खत्म! खेती के लिए जमीन की खरीद-बिक्री पर भी अब सख्त नजर

जेवर एयरपोर्ट के पास सस्ते में जमीन खरीदने का मौका, महज ₹7.5 लाख में मिलेगा प्लॉट
