मुंबई दिल्ली समेत इन राज्यों में जमीन खरीदने के लिए 9 करोड़ भी है कम, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
मुंबई में प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही है. दरअसल, नाइट फ्रैंक ने एक ताजा रिपोर्ट जारी की है. यह रिपोर्ट आपको चौंका सकती है. इस रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में 9 करोड़ रुपये में आपको सिर्फ 99 वर्ग मीटर (1,065 वर्ग फीट) की जगह मिलेगी.

मुंबई में प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही है. ऐसे में आइए ये जानने की कोशिश करते है कि अगर आपके पास 9 करोड़ रुपये है तो आप कितनी प्रॉपर्टी अपने नाम कर सकते है. दरअसल, नाइट फ्रैंक ने एक ताजा रिपोर्ट जारी की है. यह रिपोर्ट आपको चौंका सकती है. इस रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में 9 करोड़ रुपये में आपको सिर्फ 99 वर्ग मीटर (1,065 वर्ग फीट) की जगह मिलेगी. वहीं दिल्ली में आप 208 वर्ग मीटर (2,239 वर्ग फीट) और बेंगलुरु में 370 वर्ग मीटर (3,982 वर्ग फीट) की जगह खरीद सकते हैं.
ये राज्य सबसे महंगा
यह आंकड़ा यह साफ करता है कि पिछले 10 सालों में मुंबई में रियल एस्टेट महंगा हुआ है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि यहां 1 मिलियन डॉलर में मिलने वाली जगह में 2.6 फीसदी की कमी आई है. वहीं दिल्ली और बेंगलुरु में प्रॉपर्टी सस्ती हुई है. नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे महंगी रियल एस्टेट मोनाको में है. यहां 1 मिलियन डॉलर में सिर्फ 19 वर्ग मीटर की जगह मिलती है. इसके बाद हांगकांग (22 वर्ग मीटर) और सिंगापुर (32 वर्ग मीटर) का स्थान है. इसका मतलब यह है कि ग्लोबल लग्जरी रियल एस्टेट में प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है.
किसकी कितनी रैंकिंग
नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि दिल्ली की प्रॉपर्टी की कीमतों में 6.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इससे दिल्ली ने 2023 में 37वें स्थान से 2024 में 18वें स्थान तक छलांग लगाई है. वहीं मुंबई ने 13 स्थानों की गिरावट के साथ 21वें स्थान पर आ गया है. वहीं बेंगलुरु 40वें स्थान पर है.
अच्छे रिटर्न मिल सकता है
अगर आप लग्जरी प्रॉपर्टी में निवेश करने का सोच रहे हैं. ऐसे में मुंबई अब पहले से ज्यादा महंगी हो गई है. वहीं दिल्ली और बेंगलुरु में अच्छे और सस्ते विकल्प मिल सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय संपत्ति के मामले में यूरोप में धीमी गति के चलते यहां सस्ते सौदे मिल सकते हैं. लेकिन रिजॉर्ट डेस्टिनेशन्स में भी अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं.
Latest Stories

दिल्ली-NCR में लग्जरी घरों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, 6 महीने में 3 गुना बढ़ी: CBRE-ASSOCHAM रिपोर्ट

Zomato फाउंडर दीपिंदर गोयल ने गुरुग्राम में 52.3 करोड़ में खरीदा अपार्टमेंट, 10,813 स्क्वायर फीट में है 7-स्टार सुविधाएं

दुबई में खरीदा है अपार्टमेंट या घर, IT और ED के निशाने पर हैं आप, निवेश से पहले जान लें क्या है नियम
