जून तिमाही में घरों की बिक्री 14 फीसदी घटी, खरीदार हुए सतर्क; लग्‍जरी प्रॉपर्टी की डिमांड बढ़ी

भारत के रियल एस्टेट बाजार में इस बार जून तिमाही थोड़ी ठंडी रही है. दरअसल PropTiger की नई रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 8 बड़े शहरों में अप्रैल से जून 2025 के बीच घरों की बिक्री में सालाना आधार पर 14 फीसदी की गिरावट आई है.

अपार्टमेंट Image Credit: GETTY IMAGE

भारत के रियल एस्टेट बाजार में इस बार जून तिमाही थोड़ी ठंडी रही. दरअसल PropTiger की नई रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 8 बड़े शहरों में अप्रैल से जून 2025 के बीच घरों की बिक्री में सालाना आधार पर 14 फीसदी की गिरावट आई है. ऐसे में कीमतें बढ़ने की वजह से खरीदार अब सोच-समझकर फैसले ले रहे हैं और कई लोग वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं.

किन शहरों में कितनी गिरावट?

PropTiger की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता को छोड़ दें, तो बाकी सभी शहरों में घरों की बिक्री घटी है. सबसे ज्यादा असर मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) और पुणे पर पड़ा है. इसके अलावा MMR में बिक्री 32 फीसदी घटी है और पुणे में बिक्री 27 फीसदी कम हुई है.

वहीं, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों ने इस मंदी के बीच भी अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो बिक्री लगभग स्थिर रही है. यानी पहली और दूसरी तिमाही की तुलना में बहुत बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं आया. खास बात यह है कि MMR (27 फीसदी), पुणे और बेंगलुरु (16 फीसदी) ने मिलकर कुल बिक्री में 59 फीसदी का हिस्सा दिया है.

शहरQ2 25Q1 25Q2 24QoQYoY
अहमदाबाद9,45110,7309,500-12%-1%
बेंगलुरु15,62811,73113,49533%16%
चेन्नई5,2834,7743,98411%33%
दिल्ली एनसीआर10,0518,47711,06519%-9%
हैदराबाद11,51310,64712,2968%-6%
कोलकाता3,8473,8033,2371%19%
मुम्बई25,93930,70538,266-16%-32%
पुणे15,96217,22821,925-7%-27%
कुल97,67498,095113,7680%-14%

किफायती घरों की कमी से खरीदार सतर्क

वहीं PropTiger के सेल्स हेड श्री श्रीधर श्रीनिवासन का मानना है कि यह गिरावट किसी बड़ी मंदी का संकेत नहीं है, बल्कि बाजार के रीकैलिब्रेशन की प्रक्रिया है. उन्होंने कहा, “खासकर बजट और मिड-इनकम सेगमेंट में किफायती घरों की कमी के चलते लोग थोड़े सतर्क हो गए हैं. मगर कई शहरों में जो तिमाही बढ़ोतरी दिखी है, वो इस बात का संकेत है कि मूलभूत मांग अभी भी बनी हुई है. श्रीनिवासन का यह भी कहना है कि “डेवलपर्स अब प्रीमियम सेगमेंट की ओर ज्यादा झुकाव दिखा रहे हैं. 2025 की पहली छमाही में जमीन की रणनीतिक खरीद इस रुझान को साबित करती है. इससे यह भी पता चलता है कि भारत का आवासीय बाजार अभी भी निवेशकों और डेवलपर्स के लिए भरोसेमंद बना हुआ है.”

नई लॉन्चिंग में भी 17 फीसदी की गिरावट

PropTiger की रिपोर्ट बताती है कि सिर्फ बिक्री ही नहीं, बल्कि नई हाउसिंग लॉन्चिंग में भी कमी आई है. अप्रैल-जून 2025 में कुल 84,138 नई यूनिट्स लॉन्च हुईं, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1.01 लाख से ज्यादा थीं यानी करीब 17 फीसदी की गिरावट है. इसकी वजह डिमांड में ठहराव और कुछ हद तक भारत-पाक तनाव जैसे जियोपॉलिटिकल कारण बताए गए हैं.

शहरQ2 25Q1 25Q2 24QoQYoY
अहमदाबाद4,2112,3846,53377%-36%
बेंगलुरु12,30718,18312,564-32%-2%
चेन्नई7,6064,0704,63387%64%
दिल्ली एनसीआर10,4217,9528,05331%29%
हैदराबाद10,74810,1566,3656%69%
कोलकाता2,2023,534753-38%192%
मुम्बई23,06231,32240,462-26%-43%
पुणे13,58115,54322,314-13%-39%
कुल84,13893,144101,677-10%-17%

किफायती घरों पर सबसे ज्यादा असर

रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार बढ़ती औसत कीमतों ने आम आदमी के लिए घर खरीदना मुश्किल बना दिया है. इसकी वजह से किफायती घरों का सेगमेंट सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यही वजह है कि बहुत से खरीदार फिलहाल खरीदने का फैसला टाल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- सोना-चांदी गिरवी रख, किसानों और छोटे व्यापारियों को मिलेगा लोन, RBI ने बदले नियम

Latest Stories

घर नहीं जमीन खरीदने की लगी होड़! कोविड के बाद इन 10 शहरों में 2.44 लाख करोड़ रुपये के प्लॉट हुए लॉन्च

लखनऊ में मिलेगा पक्का मकान, 1,000 पीएम आवासों की लॉटरी तय; जानें कब और कैसे होगी आवंटन प्रक्रिया

DDA की प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लॉन्च, कमर्शियल प्रॉपर्टी सस्ती, नरेला में बनेगा एजुकेशन हब

आगरा में जल्द लॉन्च होगा टाउनशिप, आधी सिक्योरिटी राशि पर प्लॉट खरीद सकेंगे सांसद-विधायक, जानें आपके लिए क्या है नियम

दिल्ली-NCR में लग्जरी घरों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, 6 महीने में 3 गुना बढ़ी: CBRE-ASSOCHAM रिपोर्ट

Zomato फाउंडर दीपिंदर गोयल ने गुरुग्राम में 52.3 करोड़ में खरीदा अपार्टमेंट, 10,813 स्क्वायर फीट में है 7-स्टार सुविधाएं