2025 में जमीन की बिक्री में जोरदार उछाल, 31,000 करोड़ के 76 सौदों ने बदली तस्वीर

जनवरी से जून 2025 तक भारत में जमीन के बिक्री में तेजी आई. एनारॉक के मुताबिक, इस दौरान 2,900 एकड़ जमीन के 76 डील्स हुए. इनकी बाजार कीमत 31,000 करोड़ रुपये थी. 76 डील्स में से 17 जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट थे. इनकी कीमत 6,765 करोड़ रुपये थी. साल 2025 के पहले छह महीनों में हुए डील्स की मात्रा पूरे 2024 के मुकाबले 1.15 गुना ज्यादा है. साल 2024 में 133 डील्स में 2,515 एकड़ जमीन बिकी थी. इन 76 डील्स में से 67 डील्स 991 एकड़ के लिए देश के सात बड़े शहरों (जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु) में हुए.

प्रॉपर्टी Image Credit: FREEPIK

Increase in land sales: जनवरी से जून 2025 तक भारत में जमीन के बिक्री में तेजी आई. एनारॉक के मुताबिक, इस दौरान 2,900 एकड़ जमीन के 76 डील्स हुए. इनकी बाजार कीमत 31,000 करोड़ रुपये थी. ये डील्स दो तरह के थे. कुछ में जमीन सीधे खरीदी गई और कुछ में मालिकों के साथ मिलकर प्रोजेक्ट विकसित करने का जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट हुआ. इन जमीनों से कुल 1.47 लाख करोड़ रुपये की आय हो सकती है और इन पर 23.3 करोड़ वर्ग फुट का निर्माण हो सकता है. ज्यादातर डील्स मकान, ऑफिस, रेसिडेंशियल और कमर्शियल के प्रोजेक्ट्स के लिए थे.

76 डील्स में से 17 जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट थे. इनकी कीमत 6,765 करोड़ रुपये थी. साल 2025 के पहले छह महीनों में हुए डील्स की मात्रा पूरे 2024 के मुकाबले 1.15 गुना ज्यादा है. साल 2024 में 133 डील्स में 2,515 एकड़ जमीन बिकी थी. इन 76 डील्स में से 67 डील्स 991 एकड़ के लिए देश के सात बड़े शहरों (जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु) में हुए. बाकी 9 डील्स 1,907 एकड़ के लिए छोटे शहरों जैसे अहमदाबाद, अमृतसर, कोयंबटूर, इंदौर, मैसूर और पानीपत में हुए. 54 डील्स 1,200 एकड़ से ज्यादा जमीन के मकानों के लिए थे. 8 डील्स 48.41 एकड़ के ऑफिस प्रोजेक्ट्स के लिए थे.

6 डील्स 1,034 एकड़ के रेसिडेंशियल और कमर्शियल उपयोग के प्रोजेक्ट्स के लिए थे. इसके अलावा 3 सौदे 537 एकड़ के उद्योग और लॉजिस्टिक्स पार्क के लिए थे. इससे पता चलता है कि साल 2025 में जमीन के सौदों में बड़ा उछाल आया है, खासकर बड़े और छोटे दोनों तरह के शहरों में. लोग मकान, ऑफिस और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन खरीद रहे हैं. इससे रियल एस्टेट में तेजी दिख रही है.

यह भी पढ़ें: 74 फीसदी घटा था जेपी पावर का मुनाफा, फिर शेयरों में क्यों आई 20 फीसदी की बंपर तेजी, समझ लीजिए गेम