ये है भारत की सबसे अमीर बिल्डिंग, जहां रहते हैं एक से बढ़कर एक अरबपति; लिस्ट देख एंटीलिया भी शर्माए
मुंबई के वरली में नमन जाना टावर अब भारत की सबसे अमीर बिल्डिंग में से एक मानी जा रही है. गोदरेज की तान्या डुबाश ने यहां 226 करोड़ रुपये में डुप्लेक्स खरीदा, जबकि यूएसवी लिमिटेड की लीना गांधी तिवारी ने 639 करोड़ रुपये में दो अपार्टमेंट्स लिए. वहीं, उदय कोटक परिवार ने भी वरली में दूसरी बड़ी प्रॉपर्टी खरीदी है. ये सभी डील्स भारत की रियल एस्टेट मार्केट में ऐतिहासिक मानी जा रही हैं.

Naman Xana Tower: वैसे तो मुंबई में कई घर ऐसे हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है, लेकिन इन दिनों एक टावर की चर्चा हर जगह हो रही है. दक्षिण मुंबई के वरली इलाके में बन रहा एक नया आलीशान रेजिडेंशियल टावर, भारत के सबसे धनी लोगों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है. समुद्र किनारे स्थित नमन जाना टावर में हाल के महीनों में कई बड़े प्रॉपर्टी डील्स हुए हैं, जिनमें गोदरेज इंडस्ट्रीज की तान्या डुबाश, यूएसवी लिमिटेड की लीना गांधी तिवारी और कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
तान्या डुबाश ने खरीदा 226 करोड़ का डुप्लेक्स
गोदरेज इंडस्ट्रीज की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तान्या डुबाश ने इस टावर की 30वीं और 31वीं मंजिल पर स्थित एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट 226 करोड़ रुपये में खरीदा है. 11,485 वर्ग फुट के इस अपार्टमेंट में 1,227 वर्ग फुट की बालकनी और 6 कार पार्किंग स्लॉट्स शामिल हैं. यह डील 26 मई को रजिस्टर्ड हुई, जिसमें 13.55 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज दिया गया. प्रति वर्ग फुट कीमत 1.97 लाख रुपये (बिल्ट-अप एरिया) और 2.45 लाख रुपये (कार्पेट एरिया) आंकी गई है.
लीना गांधी तिवारी का रिकॉर्ड तोड़ डील
यह डील भारत की सबसे महंगी रेजिडेंशियल डील्स में से एक है. यूएसवी लिमिटेड की चेयरपर्सन लीना गांधी तिवारी ने इसी टावर की 32वीं से 35वीं मंजिल तक फैले दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स 639 करोड़ रुपये में खरीदे. स्टाम्प ड्यूटी समेत उनका कुल खर्च 700 करोड़ रुपये से अधिक हो गया.
उदय कोटक परिवार ने किया बड़ा निवेश
इस साल की शुरुआत में, उदय कोटक और उनके परिवार ने वरली सी फेस पर एक पूरी रेजिडेंशियल बिल्डिंग 200 करोड़ रुपये से अधिक में खरीदी. यह प्रॉपर्टी उनकी 2018 में 385 करोड़ रुपये में खरीदी गई दूसरी बिल्डिंग के बिल्कुल बगल में स्थित है.
यह भी पढ़ें: निवेशकों के लिए खुशखबरी, MTR फूड्स की पैरेंट कंपनी Orkla India ला रही IPO; दाखिल किया DRHP
वरली: अल्ट्रा-रिच का नया हॉटस्पॉट
श्री नामन ग्रुप द्वारा विकसित किया जा रहा नमन जाना टावर, भारत के अमीरों के बीच साउथ मुंबई की समुद्र किनारे की प्रॉपर्टीज की बढ़ती लोकप्रियता को दिखा रहा है. रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स के अनुसार, वरली अब मुंबई का सबसे एक्सक्लूसिव बिलियनेयर जोन बनता जा रहा है, जहां प्राइवेसी, लग्जरी और कनेक्टिविटी का अनूठा संगम है.
Latest Stories

दुबई में खरीदा है अपार्टमेंट या घर तो IT और ED की पड़ सकती है नजर; मिल सकता है नोटिस, जानें क्या कहते हैं नियम

2025 में जमीन की बिक्री में जोरदार उछाल, 31,000 करोड़ के 76 सौदों ने बदली तस्वीर

दिल्ली के इस पॉश इलाके में मिलेगा प्लॉट खरीदने का मौका, DDA ने कर ली तैयारी
