झटपट मिलेगा पुराने घर का अधिक दाम देने वाला खरीदार, अपनाएं ये टिप्स
आप अपने पुराने घर को बेचना चाहते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपको अच्छी कीमत मिल सकती है.

आप अपने पुराने घर को बेचना चाहते हैं. खरीदार आता है और देखकर जाने के बाद मना कर देता है. घर की जीर्ण-शीर्ण हालत इसकी बड़ी वजह हो सकता है. अब आप ही सोचिए, भला ऐसा घर कौन खरीदेगा जो खस्ताहाल हो. कई विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आप घर बिक्री से मिलने वाली अनुमानित राशि कुछ फीसदी घर को दुरुस्त करने में लगाते हैं तो आपको न सिर्फ खरीदार झटपट मिलेंगे बल्कि अच्छी कीमत भी मिल सकती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं.
पानी लीक की समस्या का समाधान
पुराने घर में पानी लीक होना एक बड़ी समस्या है. अगर बाथरूम, रसोईघर, या किसी अन्य जगह से पानी का रिसाव हो रहा है, तो इसे तत्काल बंद करवा दें. मानसून के बाद पुराने घरों में छत से पानी का रिसाव भी आम बात है. ऐसी स्थिति में आप वाटरप्रूफिंग का काम जरूर करवाएं. पानी रिसाव देखकर ग्राहक पीछे हट जाते हैं, तो बेचने से पहले इस रिसाव को बंद करवा लें.
घर की पेंटिंग
हमें कहीं जाना होता है, तो हम अपने आप को तैयार करते हैं. इसी तरह, हमें घर को तैयार करने के लिए पेंटिंग करना जरूरी है. जब हम घर को रंगवाते हैं, तो केवल अंदर के हिस्से को रंगवाते हैं, लेकिन बाहर के हिस्से को भूल जाते हैं. हमें अंदर और बाहर दोनों को रंगवाना चाहिए, जिससे उसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएं.
अपनी सभी दस्तावेज इकट्ठा कर लें
कोई संपत्ति का मालिक तभी होता है जब उसके पास उससे संबंधित दस्तावेज हों. कई बार सभी दस्तावेज न होने के कारण खरीदार खरीदने से हिचकते हैं. ऐसी स्थिति में आप अपनी सभी दस्तावेज तैयार रखें, जिससे खरीददार को कोई परेशानी न हो.
सही तरीके से विज्ञापन दें
एक अच्छी तस्वीर और अच्छा विज्ञापन आपके घर की कीमत में कई प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकते हैं. अच्छी तस्वीरें ऑनलाइन विज्ञापन को बेहतर और विश्वसनीय बनाती हैं. जब भी आप विज्ञापन दें, यह ध्यान रखें कि तस्वीर बेहतर एंगल से होनी चाहिए.
अतिरिक्त सुविधाएं
कोई भी अतिरिक्त सुविधा जो आप दे सकते हैं, उसे देना लाभदायक हो सकता है. मसलन, यदि आप पंजीकरण प्रक्रिया में मालिक की मदद कर सकते हैं, तो यह उसके लिए बड़ी परेशानी का समाधान हो सकता है, और आप एक बेहतर डील प्राप्त कर सकते हैं.
शो फ्लैट्स से सीखें
आप अपने घर को बेचने के लिए बिल्डरों से सीख सकते हैं, जो अपार्टमेंट के संभावित खरीदारों को सुविधाएं देते हैं. ऐसी संपत्तियों को सरल रखा जाता है, जहां मॉड्यूलर किचन जैसी बुनियादी सुविधाएं शामिल होती हैं, साथ ही खरीदारों को घर में बदलाव करने की आजादी मिलती है.
Latest Stories

YEIDA हाउसिंग स्कीम: 7 लाख रुपये में मिलेगा प्लॉट, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

बिल्डर हो गया दिवालिया तो भी मिलेगा फ्लैट पर कब्जा, घर खरीदार जान लें ये 6 बड़े बदलाव

Delhi-NCR के लोगों के लिए good news, इस महीने से शुरू हो जाएगी जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट सर्विस
