दिल्ली के इस पॉश इलाके में मिलेगा प्लॉट खरीदने का मौका, DDA ने कर ली तैयारी
DDA दक्षिण दिल्ली के शानदार इलाके वसंत कुंज में आवासीय प्लॉट बेचने की योजना बना रहा है. इसके लिए DDA ने 118 प्लॉट को तैयार करने के लिए एक एजेंसी को नियुक्त करने का टेंडर जारी किया है. टेंडर के अनुसार, यह पूरा काम 12 महीने में खत्म करना होगा. इसमें से तीन महीने प्लानिंग और डिजाइन के लिए हैं. इसमें Competent Authority से मंजूरी भी शामिल है. बाकी नौ महीने में सारा काम पूरा करना होगा.

DDA Plot Scheme: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) दक्षिण दिल्ली के शानदार इलाके वसंत कुंज में आवासीय प्लॉट बेचने की योजना बना रहा है. इसके लिए DDA ने 118 प्लॉट को तैयार करने के लिए एक एजेंसी को नियुक्त करने का टेंडर जारी किया है. यह एजेंसी वसंत कुंज के सेक्टर D6 में प्लॉट की योजना बनाएगी और सड़कें, सीवेज सिस्टम और पानी की व्यवस्था विकसित करेगी. बाद में DDA इन प्लॉट्स की नीलामी करेगा.
9 महीने में करना होगा पूरा काम
टेंडर के अनुसार, यह पूरा काम 12 महीने में खत्म करना होगा. इसमें से तीन महीने प्लानिंग और डिजाइन के लिए हैं. इसमें Competent Authority से मंजूरी भी शामिल है. बाकी नौ महीने में सारा काम पूरा करना होगा. चुनी गई एजेंसी को फुटपाथ और हरे-भरे क्षेत्रों की योजना और डिजाइन भी करनी होगी.
ये काम हैें शामिल
इसके अलावा, नई ड्रेनेज और सीवर लाइनों को मौजूदा मैनहोल से जोड़ना होगा. निर्माण के दौरान निकलने वाले कचरे को मशीनों से हटाना, लोड करना, ले जाना और निर्धारित जगह पर फेंकना भी एजेंसी का काम होगा. DDA का लक्ष्य है कि वसंत कुंज में एक सुनियोजित और सुविधाजनक आवासीय क्षेत्र तैयार हो, जहां लोग आराम से रह सकें. इस प्रोजेक्ट से दिल्ली के इस पॉश इलाके की खूबसूरती और उपयोगिता में और इजाफा होगा.
इतनी होगी प्रोजेक्ट की लागत
इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 7.5 करोड़ रुपये होगी. काम Central Public Works Department और National Green Tribunal के नियमों के अनुसार होगा. DDA का यह कदम वसंत कुंज में लोगों को अच्छे आवासीय प्लॉट उपलब्ध कराने की दिशा में है. नीलामी के बाद लोग इन प्लॉट्स पर अपने सपनों का घर बना सकेंगे. यह प्रोजेक्ट न केवल बेहतर आवास देगा, बल्कि इलाके में बुनियादी सुविधाओं को भी बढ़ाएगा.
ये भी पढ़े: ट्रंप ने एक बार फिर लिया यू-टर्न, 9 जुलाई नहीं… 1 अगस्त से लागू होंगे टैरिफ; 14 देशों की लिस्ट जारी
Latest Stories

2025 में जमीन की बिक्री में जोरदार उछाल, 31,000 करोड़ के 76 सौदों ने बदली तस्वीर

पुणे, नोएडा और कोलकाता में रियल एस्टेट बूम, कीमतों में 30% तक उछाल; लेकिन सप्लाई की कमी से बढ़ी खरीदारों की मुश्किलें

Dogecoin Price Prediction: बुलिश मोड में मस्क का फेवरेट मीमकॉइन, क्या जुलाई में कराएगा 300% कमाई?
