3 साल में 408 फीसदी का रिटर्न, अब 10 गुना सस्ता होने जा रहा शेयर, हाल में दिया था बोनस

इस कंपनी ने हाल में ही अपने निवेशकों को बोनस दिया है. अब इस कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 अप्रैल 2025 को तय किया है. यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वही इस स्टॉक स्प्लिट का लाभ उठा सकेंगे.

पेनी स्टॉक्स. Image Credit: canva

Ranjeet Mechatronics Share Price: आज, आपको एक ऐसे पेनी शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो स्टॉक स्प्लिट करने वाला है. जिसके बाद इसका भाव 10 गुना तक सस्ता हो जाएगा. यह कंपनी Ranjeet Mechatronics Ltd सिविल कंस्ट्रक्शन के काम में लगी है. इस कंपनी के शेयर की कीमत 11 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद 25.46 रुपये था. इसका मार्केट कैप करीब 50.92 करोड़ रुपये है.

स्प्लिट के बारे में

कंपनी ने बताया कि अपने शेयरों को 10:1 के अनुपात में बांटने जा रही है. इसका मतलब है कि कंपनी का एक शेयर अब 10 शेयरों में बंट जाएगा. इसके साथ ही शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये हो जाएगी. कंपनी ने इस फैसले की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के ज़रिए दी है. इसके अलावा कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 अप्रैल 2025 को तय किया है. यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वही इस स्टॉक स्प्लिट का लाभ उठा सकेंगे.

सोर्स-BSE

हाल ही में दिया था बोनस

अभी कुछ दिन पहले, 2 अप्रैल 2025 को Ranjeet Mechatronics Ltd ने अपने निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर भी दिए थे. यानी कंपनी लगातार अपने निवेशकों को रिवॉर्ड कर रही है.

इसे भी पढ़ें- IPO बाजार की सामने आई डरावनी हकीकत! ये 6 दिग्गज स्टॉक बनें विलेन, छह महीने में डुबा दिए पैसे!

शेयर की परफॉर्मेंस

सोर्स-TradingView

क्या है स्टॉक स्प्लिट?

स्टॉक स्प्लिट का मतलब होता है कि कंपनी अपने एक शेयर को कई छोटे हिस्सों में बांट देती है. इससे शेयर की कीमत घट जाती है, लेकिन कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता. इस प्रक्रिया का मकसद ये होता है कि शेयर प्राइस सस्ता हो जाए. जिससे छोटे निवेशक में भी इसमें अपनी दिलचस्पी ले सके.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

दिसंबर की शुरुआत में ही FPI का ‘मोहभंग’! पहले हफ्ते में ₹11,820 करोड़ की SELLING; बढ़ते आउटफ्लो ने बढ़ाई टेंशन!

कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन महारत्न कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, मजबूत है फंडामेंटल्स, Coal India भी लिस्ट में शामिल

IT सेक्टर ने मारी बाजी! टॉप 10 कंपनियों में TCS-Infosys ने 72,000 करोड़ की वैल्यू बढ़ाई, बाकी दिग्गज हुए फीके

₹80 करोड़ की ऑर्डर बुक, कर्ज लगभग जीरो; क्या Filter Dryers का यह किंग बनने वाला है अगला SME मल्टीबैगर?

रडार पर रखें कर्ज मुक्त ये 4 कंपनियां, 80% से अधिक है FII-DII की हिस्सेदारी, लिस्ट में Zomato-ITC जैसे दिग्गज

Titan vs Ethos: मेड-इन-इंडिया दिग्गज बनाम विदेशी लग्जरी की शान, कौन हैं घड़ी बाजार का बादशाह? दिया 274% का रिटर्न!