जबरदस्त ऑर्डरबुक, मजबूत बैलेंस शीट और जीरो डेट… आधे भाव पर मिल रहे ये 4 रेलवे स्टॉक्स! गोल्डन मौका या बड़ा रिस्क?
सरकार लगातार रेलवे के ढांचे को आधुनिक बनाने और नई सुविधाएं जोड़ने पर काम कर रही है. इसी के तहत FY26 के लिए रेलवे को भारी-भरकम 2.65 लाख करोड़ रु. का कैपेक्स दिया गया है. नई रेल लाइन, ट्रैक डबलिंग, सुरक्षा और रोलिंग स्टॉक पर भी बड़ी रकम अलग रखी गई है.
Top 4 Railway stocks: भारतीय रेलवे तेजी से बदल रहा है. सरकार लगातार रेलवे के ढांचे को आधुनिक बनाने और नई सुविधाएं जोड़ने पर काम कर रही है. इसी के तहत FY26 के लिए रेलवे को भारी-भरकम 2.65 लाख करोड़ रु. का कैपेक्स दिया गया है. नई रेल लाइन, ट्रैक डबलिंग, सुरक्षा और रोलिंग स्टॉक पर भी बड़ी रकम अलग रखी गई है. नई लाइनों के लिए ₹322 अरब, गेज बदलने के लिए ₹45.5 अरब, ट्रैक डबलिंग के लिए ₹320 अरब, और सुरक्षा के लिए ₹1,165 अरब का बजट तय किया गया है. इससे रेलवे से जुड़ी कंपनियों के लिए बड़े अवसर बन रहे हैं. लेकिन इन पॉजिटिव संकेतों के बावजूद, कई प्रमुख रेलवे स्टॉक्स अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से 52 फीसदी तक टूट चुके हैं. आइए जानते हैं कौन-से 4 स्टॉक्स गिरावट में हैं और क्यों.
Titagarh Rail Systems
टिटागढ़ भारत और इटली में ट्रेनों, मेट्रो कोच, वैगन और प्रोपल्शन सिस्टम बनाने वाली बड़ी कंपनी है. इसका शेयर अपने 52-वर्षीय हाई से लगभग 52% गिर चुका है. Q2 FY26 में कंपनी की आय ₹10,570 करोड़ से घटकर ₹7,990 करोड़ रह गई. मुनाफा भी ₹851 करोड़ से घटकर ₹471 करोड़ हो गया. पिछले कई महीनों से कंपनी को व्हीलसेट की कमी से परेशानी थी, जिसके कारण वैगन प्रोडक्शन प्रभावित हुआ. अब स्थिति सामान्य हो गई है और कंपनी फिर से 800–850 वैगन प्रति माह बनाने की क्षमता पर लौट आई है. कंपनी को मुंबई मेट्रो लाइन 5 और 6 से नए ऑर्डर मिले हैं. शिपबिल्डिंग में भी ₹500 करोड़ का ऑर्डर बुक है. शेयर पिछले 5 दिनों में 7% गिरा है और फिलहाल लगभग ₹789 पर ट्रेड हो रहा है.
रेल विकास निगम (RVNL)
RVNL रेलवे लाइन, मेट्रो, ब्रिज, स्टेशन मॉडर्नाइजेशन और कई टर्नकी प्रोजेक्ट संभालती है. Q2 FY26 में कंपनी की इनकम ₹48,550 करोड़ से बढ़कर ₹51,230 करोड़ हुई, लेकिन मुनाफा ₹3,021 करोड़ से घटकर ₹2,065 करोड़ आ गया. कंपनी का कुल ऑर्डर बुक ₹900 अरब से अधिक है और कई लॉजिस्टिक पार्क तथा अंतरराष्ट्रीय सोलर प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं. RVNL ने FY26 के लिए ₹210–220 अरब राजस्व का अनुमान दिया है. शेयर पिछले 5 दिनों में 5% गिरा है और फिलहाल ₹310.9 पर ट्रेड हो रहा है.
IRCON International
सरकारी क्षेत्र की यह कंपनी रेल और हाईवे निर्माण में अग्रणी है. इसका शेयर भी 43% गिर चुका है. कंपनी की इनकम Q2 FY26 में ₹24,475 करोड़ से घटकर ₹19,768 करोड़ रह गई, जबकि मुनाफा ₹1,551 करोड़ से घटकर ₹1,161 करोड़ हो गया. दो प्रोजेक्ट्स में नुकसान हुआ, जिससे तिमाही परिणाम कमजोर रहे. फिर भी कंपनी का मजबूत ऑर्डर बुक ₹238 अरब का है. शेयर फिलहाल ₹151.5 पर है.
Texmaco Rail & Engineering
टेक्समैको वैगन, कोच, लोकोमोटिव पार्ट्स और रेलवे EPC काम करती है. इसका शेयर भी 52% टूट चुका है. Q2 FY26 में कंपनी की बिक्री ₹13,459 करोड़ से घटकर ₹12,581 करोड़, और मुनाफा ₹674 करोड़ से घटकर ₹570 करोड़ रह गया. व्हीलसेट की कमी और अमेरिकी टैरिफ के कारण एक्सपोर्ट घटने से प्रदर्शन प्रभावित हुआ. कंपनी के पास अभी ₹63.67 अरब का ऑर्डर बुक है और RVNL के साथ JV भी किया है.
स्टॉक्स क्यों गिरे?
- कई कंपनियों को व्हीलसेट की कमी से वैगन प्रोडक्शन में बाधा
- कुछ प्रोजेक्ट्स में लागत बढ़ने से मुनाफा घटा
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में टैरिफ का असर
- Q2 FY26 के नतीजे पिछले वर्ष की तुलना में कमजोर
- हालांकि, सभी कंपनियाँ मानती हैं कि FY26 की दूसरी छमाही में सुधार होगा.
डेटा सोर्स: Groww, EM
इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी का बड़ा कदम, आशीष कचोलिया ने खरीदे लाखों शेयर, देश-विदेश में फैला बिजनेस
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.