बाजार में अच्छे-अच्छे शेयरों की हालत बेहाल, LIC के इन 5 स्टॉक्स की हुई बल्ले-बल्ले!
बाजार की मौजूदा स्थिति को देख के ये बता पाना मुश्किल है कि बाजार की चाल क्या होगी. कब बाजार ऊपर हो या कब नीचे बता पाना संभव नहीं. ऐसे अनिश्चितता भरे बाजार के बावजूद इन 5 स्टॉक्स ने LIC के पोर्टफोलियो में मजबूती बनाए रखी और निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
LIC portfolio stocks: शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद कुछ स्टॉक्स निवेशकों को अच्छे रिटर्न दे रहे हैं. जनवरी 2025 की शुरुआत से अब तक Nifty-50 इंडेक्स 15 फीसदी गिर चुका है, जिससे बाजार में निवेशकों की संपत्ति 95.22 लाख करोड़ रुपये कम हो गई है. LIC का पोर्टफोलियो भी इस गिरावट से अछूता नहीं रहा और इसका कुल मूल्य 14.9 लाख करोड़ रुपये से घटकर 13.4 लाख करोड़ रुपये हो गया है. यानी सिर्फ दो महीनों में LIC को 1.45 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
हालांकि, LIC के पोर्टफोलियो में कुछ स्टॉक्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस गिरावट के बावजूद निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं ऐसे 5 स्टॉक्स के बारे में, जिन्होंने 2025 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है.
LIC पोर्टफोलियो में भारी गिरावट
सिर्फ दो महीनों में LIC के निवेश पोर्टफोलियो का मूल्य 1.45 लाख करोड़ रुपये यानी लगभग 10 फीसदी गिरकर 14.9 लाख करोड़ रुपये से 13.4 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है.
Castrol India
- कैस्ट्रोल इंडिया ऑटोमोबाइल, इंडस्ट्रियल और मरीन लुब्रिकेंट्स (तेल) बनाने वाली बड़ी कंपनी है. इस कंपनी का मार्केट कैप 24,357 करोड़ रुपये है.
- शेयर प्राइस: 246 रुपये
- YTD रिटर्न: +21 फीसदी (जनवरी में 203 रुपये था)

इसे भी पढ़ें- लगातार भारी बिकवाली के बाद इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार, क्या हालिया डील बदलेगी इसकी चाल?
Avanti Feeds
- अवंती फीड्स भारत की प्रमुख झींगा और मछली के चारे (फीड) बनाने वाली कंपनी है. इसका मार्केट कैप 10,872 करोड़ रुपये है.
- शेयर प्राइस: 799 रुपये
- YTD रिटर्न: +19.71 फीसदी (जनवरी में 670 रुपये था)

Bajaj Finance
- बजाज फाइनेंस भारत की टॉप नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) में से एक है, जो कंज्यूमर और बिजनेस लोन देती है. इसका मार्केट कैप 5,23,131 करोड़ रुपये है.
- शेयर प्राइस: 8,444 रुपये
- YTD रिटर्न: +21.76 फीसदी (जनवरी में 6,935 रुपये था)

SBI Cards
- SBI कार्ड भारत की प्रमुख क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी है. इसका मार्केट कैप 79,994 करोड़ रुपये है.
- शेयर प्राइस: 841 रुपये
- YTD रिटर्न: +24 फीसदी (जनवरी में 678 रुपये था)

Maruti Suzuki
- मारुति सुजुकी भारत कार बनाने वाली कंपनी है. इसका मार्केट कैप 3,65,390 करोड़ रुपये है.
- शेयर प्राइस: 11,670 रुपये
- YTD रिटर्न: +4.11 फीसदी (जनवरी में 11,208 रुपये था)

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories
RRP Semiconductor की 13000% रैली ने बनाया नया अरबपति, 14 लोगों के पास 94% कंपनी; जानें कितनी हो रही कमाई
Swiggy Price Target: पोर्टफोलिया में कितनी स्वीटनेस डिलीवर करने की क्षमता, जानें क्या है ब्रोकरेज की राय
Narayana Health ने मारी बड़ी बाजी! UK की पांचवीं सबसे बड़ी प्राइवेट हॉस्पिटल चेन खरीदी; सोमवार, शेयरों को रखें फोकस में
