12 से 390 रुपये पहुंचा शेयर, कई दिनों से ताबड़तोड़ रैली, तिमाही नतीजों ने उड़ाए होश!

कंपनी का मार्केट कैप 1,567 करोड़ रुपये है. फिलहाल इसका शेयर 392 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है, जो इसके 52 हफ्तों के हाई 949 रुपये से करीब 58.7 फीसदी नीचे है. बीते एक साल में इस शेयर ने 10.29 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. सालाना आधार पर FY25 में कंपनी को 46.47 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ, जो FY24 के 5.57 करोड़ रुपये से 734 फीसदी अधिक है.

हाई प्रॉफिट स्टॉक Image Credit: Canva

Dolphin Offshore Enterprises (India): 28 अप्रैल के कारोबार में बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी. इस तेजी में Dolphin Offshore Enterprises (India) Ltd के शेयर अपर सर्किट के साथ लॉक हो गए थे. बीते एक महीने में शेयर 37 फीसदी उछलते दिखे हैं. दरअसल, कंपनी ने चौथी तिमाही (Q4) के जबरदस्त नतीजे जारी किए हैं. साल-दर-साल (YoY) आधार पर कंपनी ने अपनी आमदनी और मुनाफे में कई गुना बढ़त दर्ज की, जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला.

Dolphin Offshore Enterprises के शेयरों का हाल

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,567 करोड़ रुपये है. इसका शेयर करंट में 392 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है, जो इसके 52 हफ्ते के हाई 949 रुपये प्रति शेयर से करीब 58.7 फीसदी नीचे है. बीते एक साल में इस शेयर ने 10.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. बीते एक महीने में शेयर ने 37 फीसदी की रिटर्न दिया है. सितंबर 2023 में शेयर 12 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था.

सोर्स-TradingView

Dolphin Offshore Enterprises के वित्तीय नतीजे

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) में 77.12 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की है, जो पिछले साल FY24 की 10.96 करोड़ रुपये की तुलना में 603 फीसदी अधिक है. वहीं, अगर केवल चौथी तिमाही (Q4 FY25) की बात करें, तो कंपनी की आय 20.25 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही (Q4 FY24) की 2.9 करोड़ रुपये की तुलना में 598 फीसदी ज्यादा है. हालांकि पिछली तिमाही (Q3 FY25) के 29.62 करोड़ रुपये के मुकाबले यह 31.6 फीसदी कम रही.

इसे भी पढ़ें- 5 साल में 974 फीसदी का रिटर्न, अब कंपनी जुटाएगी पैसे, शेयर भाव 1 रुपये से कम

मुनाफे में भी बंपर उछाल

सालाना आधार पर FY25 में कंपनी को 46.47 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ, जो FY24 के 5.57 करोड़ रुपये से 734 फीसदी अधिक है. चौथी तिमाही में कंपनी को 10.44 करोड़ का मुनाफा हुआ. जो Q4 FY24 के 1.46 करोड़ रुपये से 614 फीसदी ज्यादा है. हालांकि Q3 FY25 के 15.55 करोड़ रुपये के मुकाबले यह 32.8 फीसदी कम रहा.

कंपनी के बारे में

डॉल्फिन ऑफशोर एंटरप्राइजेज (इंडिया) लिमिटेड मुंबई की एक कंपनी है, जो 1979 में शुरू हुई थी. यह कंपनी तेल और गैस सेक्टर को समुद्री और ऑफशोर सेवाएं देती है. इसमें पानी के नीचे मरम्मत, पाइप बिछाने, प्लेटफॉर्म की देखभाल, और अंडरवाटर कंस्ट्रक्शन जैसे काम शामिल हैं. इसके अलावा, यह समुद्री निर्माण, सर्वे, रिग मरम्मत, शिप रिपेयर और डिजाइन व फेब्रिकेशन सेवाएं भी मुहैया करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.