अडानी की इस कंपनी ने भूटान में खेला 6000 करोड़ का दांव, प्रोजेक्ट को PM डेशो से मिला समर्थन; फोकस में रखें शेयर
अडानी पावर ने भूटान में बड़ा कदम उठाया है, लेकिन इसका असली असर शेयर बाजार में दिखेगा. निवेशक यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या यह नया प्रोजेक्ट कंपनी को नई ऊंचाई दे सकता है. सोमवार को कंपनी के शएयर फोकस में रहेंगे.
Adani Power ने भूटान की सरकारी कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन (DGPC) के साथ मिलकर 570 मेगावॉट की क्षमता वाला वांगचू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट लगाने का समझौता किया है. करीब 6,000 करोड़ रुपये के इस निवेश से न सिर्फ भूटान की सर्दियों में बिजली की जरूरतें पूरी होंगी बल्कि गर्मियों में भारत को भी बिजली निर्यात की जाएगी.
यह परियोजना बीओओटी (Build, Own, Operate, Transfer) मॉडल पर विकसित की जाएगी. इसके लिए पॉवर परचेज एग्रीमेंट और कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए. इस मौके पर भूटान के प्रधानमंत्री डेशो त्शेरिंग टोबगे और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी मौजूद थे. इस डील के बाद कंपनी के शेयरों में सोमवार को बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है.
2026 में शुरू होगा काम
कंपनी ने बताया कि वांगचू प्रोजेक्ट की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट पहले ही पूरी हो चुकी है. निर्माण कार्य 2026 की पहली छमाही में शुरू होगा और अगले पांच सालों में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अडानी पावर के सीईओ एसबी ख्यालिया ने कहा कि यह प्रोजेक्ट भूटान की सर्दियों की पीक डिमांड पूरी करेगा, जब जलविद्युत उत्पादन घट जाता है. वहीं गर्मियों में अतिरिक्त बिजली भारत को निर्यात की जाएगी.
वांगचू हाइड्रो प्रोजेक्ट मई 2025 में हुए उस एमओयू का हिस्सा है जिसके तहत अडानी समूह और DGPC मिलकर भूटान में 5,000 मेगावॉट की जलविद्युत परियोजनाएं विकसित करेंगे. दोनों कंपनियां भविष्य की परियोजनाओं पर भी चर्चा कर रही हैं.
भूटान की ऊर्जा योजना
DGPC फिलहाल 2,500 मेगावॉट से अधिक क्षमता का उत्पादन कर रही है. उसका लक्ष्य है कि 2040 तक इसे बढ़ाकर 25,000 मेगावॉट तक पहुंचाया जाए. यह कंपनी ड्रुक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स के अंतर्गत आती है, जो भूटान सरकार का वाणिज्यिक अंग है. अब तक हाइड्रो पावर पर ध्यान केंद्रित करने वाली DGPC ने हाल ही में सौर ऊर्जा क्षेत्र में भी कदम रखा है. भुटान पीएम ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया से भी साझा की, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए बिजनेसमैन गौतम अडानी ने उनके प्रति साभार प्रकट किया.
यह भी पढ़ें: 10 लाख करोड़ कैश ढेर पर बैठी हैं ये कंपनियां! 30 गुना बढ़ा खजाना, 1980% का रिटर्न; क्या यहीं है अगली वैल्यू स्टोरी?
स्टॉक का हाल
अडानी पावर के शेयर शुक्रवार यानी 5 सितंबर को 609.70 रुपये पर बंद हुए थे. बीते 6 महीने में कंपनी के शेयरों ने 20 फीसदी का मुनाफा दिया है वहीं 5 साल में निवेशकों ने इससे 1508 फीसदी का रिटर्न कमाया है. कंपनी का हाई/लो, 432Qj 681 रुपये है. इसका मौजूदा मार्केट कैप 2,35,196 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.