इस कंपनी के मुनाफे में बंपर उछाल, 149 फीसदी बढ़ा प्रॉफिट, अब मिल सकता है डिविडेंड!
इस शेयर ने बीते एक साल में 95 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. कंपनी ने मार्च तिमाही में 62.48 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 25.15 करोड़ रुपये था. यानी एक साल में मुनाफे में 149 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हुई है. इसके अलावा कंपनी ने निवेशको को 1.5 रुपये का डिविडेंड दे सकती है.
Ami Organics Share Price: 2 मई 2025 को भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई थी. इस तेजी में Ami Organics के शेयरों में 10 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. इस तेजी के बाद कंपनी के शेयर 1,244 रुपये के भाव तक पहुंच गए. हालांकि बाद में थोड़ी मुनाफावसूली भी देखी गई. अभी कंपनी के शेयर अपने एक साल के लो से 139 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
मुनाफे में 149 फीसदी की जबरदस्त छलांग
कंपनी ने मार्च तिमाही में 62.48 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 25.15 करोड़ रुपये था. यानी एक साल की अवधि में मुनाफे 149 फीसदी बढ़ा है.
कमाई और ऑपरेटिंग मुनाफा भी बढ़ा
- कुल कमाई (Revenue): 308.48 करोड़ रुपये, जो पिछले साल की तुलना में 37 फीसदी ज्यादा है.
- EBITDA : 85 करोड़ रुपये रहा जो 97 फीसदी बढ़ा है.
- EBITDA मार्जिन: 19.2 फीसदी से बढ़कर 27.6 फीसदी हो गया.
निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा
कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 1.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है. यह 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 30 फीसदी की दर से दिया जाएगा. यह प्रस्ताव AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लागू होगा.
इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद Eternal के शेयरों में क्या हो स्ट्रेटजी? MOSL ने बताया क्या करें निवेशक- BUY, SELL या HOLD
Ami Organics के शेयरों का हाल
Q4 नतीजों के बाद Ami Organics के शेयरों में जोरदार तेजी आई. शेयर 10 फीसदी तक बढ़कर 1,244 पर पहुंच गया. दोपहर 2:20 बजे तक यह 1,205 रुपये के आसपास ट्रेड हो रहा था. बीते एक महीने में शेयर ने 4.6 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं पिछले एक साल में शेयर ने 95 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.