इन 4 शेयरों में खूब हुई बिकवाली, अब आ सकता है रिवर्सल! RSI दे रहा ये संकेत

कुछ बड़े शेयर RSI 30 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं और निवेशकों की नजर में आ गए हैं. RSI शून्य से 100 के बीच रहता है और शेयर की तेजी या कमजोरी की रफ्तार को दिखाता है. अगर RSI 70 से ऊपर हो तो शेयर ओवरबॉट माना जाता है और वहां करेक्शन आ सकता है. वहीं RSI 30 से नीचे जाने पर शेयर ओवरसोल्ड माना जाता है और वहां से रिकवरी की उम्मीद बनती है.

शेयर मार्केट Image Credit: canva

शेयर बाजार में टेक्निकल इंडिकेटर के बेस पर निवेशक शॉर्ट टर्म मौके तलाशते हैं. ऐसा ही एक अहम इंडिकेटर है RSI. यानी Relative Strength Index. जब RSI 30 से नीचे चला जाता है तो माना जाता है कि शेयर ओवरसोल्ड जोन में है और वहां से बाउंस की संभावना बन सकती है. फिलहाल Nifty 500 के कुछ बड़े शेयर RSI 30 से नीचे ट्रेड कर रहे हैं और निवेशकों की नजर में आ गए हैं. RSI शून्य से 100 के बीच रहता है और शेयर की तेजी या कमजोरी की रफ्तार को दिखाता है. अगर RSI 70 से ऊपर हो तो शेयर ओवरबॉट माना जाता है और वहां करेक्शन आ सकता है. वहीं RSI 30 से नीचे जाने पर शेयर ओवरसोल्ड माना जाता है और वहां से रिकवरी की उम्मीद बनती है.

Power Finance Corporation Ltd

Power Finance Corporation भारत की सबसे बड़ी सरकारी पावर फाइनेंसिंग कंपनी है और महारत्न CPSE के रूप में काम करती है. यह बिजली उत्पादन ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के साथ साथ स्मार्ट सिटी और ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर में भी फंडिंग करती है.

सोर्स-TradingView

बुधवार को कंपनी का मार्केट कैप 110883.42 करोड़ रुपये रहा. शेयर 333.65 रुपये पर बंद हुआ और RSI 19.11 दर्ज किया गया. RSI के हिसाब से शेयर गहराई से ओवरसोल्ड जोन में है और यहां से बाउंस की संभावना मानी जा रही है.

Cohance Lifesciences Ltd

Cohance Lifesciences जिसे पहले Suven Pharmaceuticals के नाम से जाना जाता था एक प्रमुख CDMO कंपनी है. यह फार्मा और लाइफ साइंसेज सेक्टर में रिसर्च से लेकर बड़े स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग तक सेवाएं देती है.

सोर्स-TradingView

बुधवार को कंपनी का मार्केट कैप 20545.77 करोड़ रुपये रहा. शेयर 525.70 रुपये पर बंद हुआ और RSI 24.36 रहा. यह भी ओवरसोल्ड जोन में है और रिकवरी की उम्मीद बन रही है.

Bajaj Housing Finance Ltd

Bajaj Housing Finance एक RBI रेगुलेटेड अपर लेयर NBFC है और Bajaj Finance की सब्सिडियरी है. कंपनी होम लोन लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी और डेवलपर फाइनेंसिंग जैसे प्रोडक्ट्स देती है. बुधवार को कंपनी का मार्केट कैप 79532.13 करोड़ रुपये रहा. शेयर 94.59 रुपये पर बंद हुआ और RSI 22.95 रहा. RSI के आधार पर शेयर ओवरसोल्ड माना जा रहा है.

सोर्स-TradingView

NCC Ltd

NCC एक बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो बिल्डिंग रोड-रेलवे वाटर सप्लाई इरिगेशन और इलेक्ट्रिकल जैसे कई सेक्टर में काम करती है. कंपनी देशभर में बड़े सरकारी और निजी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. बुधवार को NCC का मार्केट कैप 9904.28 करोड़ रुपये रहा. शेयर 155.32 रुपये पर बंद हुआ और RSI 16.95 रहा. यह RSI बताता है कि शेयर काफी ज्यादा दबाव में है और यहां से बाउंस की संभावना बन सकती है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- 2 भागों में टूटेगा ये मल्टीबैगर स्टॉक! कंपनी का बड़ा ऐलान, 52-वीक लो नॉन-स्टॉप भाग रहा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी 25800 के आसपास बंद; IT स्टॉक्स चमके, मीडिया और ऑटो फिसले

दुनिया Nvidia की कमाई देखती रह गई और RRP Semiconductor ने 69,238% रिटर्न से सबको दे दी मात; पर सवालों के घेरे में क्यों?

MCX का स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 5 हिस्सों में बंटेगा शेयर; 2 जनवरी है रिकॉर्ड डेट; जानें निवेशकों को क्या होगा फायदा

EV सेक्टर के इन दिग्गज कंपनियों में मौका! भारी डिस्काउंट पर शेयर, लॉन्‍ग टर्म में दिखा चुके ताबड़तोड़ रैली

Canara, SBI समेत ये बैंकिंग स्‍टॉक्‍स खरीदे-बेचें या करें होल्‍ड, किसमें है कमाई का दम, जानें एक्‍सपर्ट ने क्‍या दी राय

IndiGo के उड़ान में आई तेजी, CEO के बयान के बाद शेयरों में उछाल; Elara Capital का दावा 15% देगा फायदा