बाजार गिरा, सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा फिसला, ऑटो शेयर पटरी से उतरे; एक्सपर्ट ने बताया निफ्टी का ये लेवल

निफ्टी पर टीसीएस, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई, टेक महिंद्रा और मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. दूसरी ओर टाटा स्टील, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर दबाव में रहे. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही.

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट Image Credit: money9live

Stock Market Opening Bell: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के चलते 18 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार ने हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स 154.96 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 84,404.69 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. वहीं निफ्टी 41.95 अंक या 0.16 फीसदी फिसलकर 25,776.60 पर ट्रेड कर रहा था. अगर एडवांस-डिक्लाइन की बात करें तो 907 शेयरों में तेजी, 1280 शेयरों में गिरावट और 150 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला. निफ्टी पर टीसीएस, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई, टेक महिंद्रा और मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. दूसरी ओर टाटा स्टील, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर दबाव में रहे. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही.

एक्सपर्ट की राय

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स के मुताबिक, निफ्टी हफ्ते के ऊपरी स्तर से एक फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. लगातार गिरती ट्रेंडलाइन के साथ फिसलते हुए फिर से पिछले शुक्रवार के निचले स्तर के आसपास आ गया है. ऐसे में यहां से बाजार में रिवर्सल की अच्छी संभावना बनती है. निफ्टी शुरुआती तौर पर 25,980 के स्तर की ओर बढ़ सकता है. हालांकि अगर निफ्टी 25,850 के ऊपर टिकने में नाकाम रहता है तो गिरावट और गहराने का जोखिम रहेगा. ऐसी स्थिति में बाजार 25,650 से 25,300 या फिर 25,130 के स्तर तक भी फिसल सकता है. इससे निकट अवधि के डाउनट्रेंड का कन्फर्मेशन हो सकता है.

ऑटो शेयर गिरे

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

एशियाई बाजार आज भी गिरे

बुधवार कैसा रहा था बाजार?

बीते कारोबारी दिन बाजार गिरकर बंद हुआ था. सेंसेक्स 120 अंक गिरकर 84,560 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 42 अंक फिसलकर 25,819 के स्तर पर आ गया था. इस दौरान मीडिया, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में गिरावट देखने को मिली थी.

इसे भी पढ़ें- 2 भागों में टूटेगा ये मल्टीबैगर स्टॉक! कंपनी का बड़ा ऐलान, 52-वीक लो नॉन-स्टॉप भाग रहा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

MCX का स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 5 हिस्सों में बंटेगा शेयर; 2 जनवरी है रिकॉर्ड डेट; जानें निवेशकों को क्या होगा फायदा

EV सेक्टर के इन दिग्गज कंपनियों में मौका! भारी डिस्काउंट पर शेयर, लॉन्‍ग टर्म में दिखा चुके ताबड़तोड़ रैली

Canara, SBI समेत ये बैंकिंग स्‍टॉक्‍स खरीदे-बेचें या करें होल्‍ड, किसमें है कमाई का दम, जानें एक्‍सपर्ट ने क्‍या दी राय

IndiGo के उड़ान में आई तेजी, CEO के बयान के बाद शेयरों में उछाल; Elara Capital का दावा 15% देगा फायदा

BMC से ठेका मिलते ही 17% चढ़े इस कंपनी के शेयर, कंपनी करती है कचरा मैनेजमेंट का काम

इन 2 कंपनियों के प्रमोटर गिरवी रख रहे शेयर, नवंबर में 20% तक बढ़ाया हिस्‍सा, क्‍या शेयरों पर पड़ेगा दबाव