1 के बदले मिलेंगे 4 फ्री शेयर, इस कंपनी पर फिदा हैं FII, 16317% मल्टीबैगर रिटर्न, इस दिन से पहले कर लें ये काम
शेयर बाजार में निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. Authum Investment ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है, जिससे स्टॉक पर बाजार की नजरें टिक गई हैं. विदेशी निवेशकों की बढ़ती हिस्सेदारी, मजबूत रिटर्न और हालिया शेयर मूवमेंट ने इस कंपनी को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है.
Authum Investment & Infrastructure: शेयर बाजार से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. Authum Invstmnt ने अपने निवेशकों के लिए 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास कंपनी का 1 शेयर है, उन्हें उसके बदले 4 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे. कंपनी ने बोनस शेयर से जुड़ी रिकॉर्ड डेट और डीम्ड डेट ऑफ अलॉटमेंट भी तय कर दी है. रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिस दिन तक जिन निवेशकों के नाम कंपनी के रिकॉर्ड में होंगे, वही बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे. साथ ही इस स्टॉक में विदेशी निवेशक जमकर दांव लगा रहे हैं.
बोनस शेयर का ऐलान
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि बोनस इक्विटी शेयर जारी करने के लिए सभी जरूरी मंजूरियां मिल चुकी हैं. बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) दोनों से कंपनी को इन-प्रिंसिपल अप्रूवल प्राप्त हो गया है. कंपनी ने 13 जनवरी को रिकॉर्ड डेट तय किया है. यानी इस दिन से पहले जिन निवेशक के पास कंपनी के शेयर होंगे उन्हें ही बोनस शेयर का लाभ मिलेगा.

जमकर दांव लगा रहे विदेशी निवेशक
कंपनी के शेयर में विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की दिलचस्पी भी लगातार बढ़ रही है. एक महत्वपूर्ण आंकड़े के मुताबिक, एफआईआई की हिस्सेदारी 7.29% (दिसंबर 2024) से बढ़कर 14.11% (सितंबर 2025) हो गई है, जो कंपनी पर बढ़ते भरोसे को दर्शाता है. कुल मिलाकर, बोनस शेयर और एफआईआई की बढ़ती हिस्सेदारी ने निवेशकों का ध्यान इस स्टॉक की ओर आकर्षित किया है.

शेयर का हाल
गुरुवार को कंपनी के शेयर में मामूली तेजी आई. इसके बाद शेयर के भाव 3112.70 रुपये पर पहुंच गए. बीते एक सप्ताह में इसमें 0.89 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. पांच साल में इसने 265 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते एक दशक में इसने 231819 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर के भाव 1.68 रुपये से बढ़कर 3115.65 रुपये पर पहुंच गए हैं. वहीं पांच साल में इसने 16317 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: पाइप बनाने वाली कंपनी को 3 महीने में मिले 3100 करोड़ के टेंडर, ऑर्डर बुक ₹23460 करोड़, LIC का लगा है दांव
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?
सितंबर तिमाही में कंपनी ने 609 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है, जो पिछली तिमाही से 50 फीसदी कम है. मुनाफे के मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन कमजोर होता जा रहा है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने 767 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया, जो जून तिमाही के 943 करोड़ रुपये से कम है.
क्या करती है कंपनी?
ऑथम (ऑथम इन्वेस्टमेंट) एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) है. यह कंपनी लोगों और कंपनियों को ऋण प्रदान करने और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने का कार्य करती है. कंपनी शेयरों, प्राइवेट कंपनियों, रियल एस्टेट और नई उभरती कंपनियों में निवेश करती है. ऑथम अपने निवेश से होने वाली आय का उपयोग अपने ऋण व्यवसाय को विस्तार देने के लिए करती है. इसके अलावा, कंपनी ने रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस और रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस जैसी कंपनियों को अधिग्रहित करके अपने कारोबार को और मजबूत बनाया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
हरे निशान में खुला बाजार, निफ्टी 25900 के नीचे, PSU बैंक और IT शेयर में तेजी, वोडाफोन आइडिया में रैली
बजट इन 6 रेलवे स्टॉक्स को देगा बूस्ट! हिस्ट्री से लेकर फंडामेंटल कर रहे सपोर्ट; एक्सपर्ट बोले खरीदने का मौका
डिविडेंड देने में सबकी बाप हैं ये 3 कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, फंडामेंटल भी दमदार, क्या आपके पोर्टफोलियो में शामिल
