₹1 लाख बना ₹14.9 करोड़! इस कंपनी ने निवेशकों को दिया 1,49,000% से ज्यादा रिटर्न; जानें क्या है भाव

मुंबई की वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली एक कंपनी ने पिछले 10 सालों में निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दिया है. कंपनी का शेयर 2.03 रुपये से बढ़कर 3,032.50 रुपये पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को करीब 1,49,000 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा हुआ. जानिए विस्तार में इसके बारे में.

मल्टीबैगर रिटर्न वाला शेयर Image Credit: Money9live/Canva

Multibagger Return: मुंबई की कंपनी Authum Investment & Infrastructure Limited इन दिनों अपने दमदार रिटर्न के कारण शेयर बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस निवेश कंपनी के शेयर ने पिछले दस सालों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 23 अक्टूबर, 2015 को कंपनी के शेयर का भाव मात्र 2.03 रुपये था, जो 24 अक्टूबर 2025 को बढ़कर 3,032.50 रुपये तक पहुंच गया. यानी, दस साल में इसके शेयर ने करीब 1,49,284 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा दिया. अगर किसी निवेशक ने दस साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू लगभग 14.9 करोड़ रुपये हो जाती.

कंपनी ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

पिछले एक साल के दौरान भी कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. बीते 12 महीनों में इसके शेयर ने 82.55 फीसदी का रिटर्न दिया, जबकि पिछले पांच सालों में यह बढ़त 20,855 फीसदी तक पहुंच गई. हालांकि फिलहाल शेयर अपनी 52-सप्ताह की ऊंचाई 3,308 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है. इसके बावजूद, कंपनी ने लंबी अवधि के निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर सभी को चौंका दिया है. पिछले एक सप्ताह में स्टॉक ने 5.80 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 51,519 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

क्या करती है कंपनी?

Authum Investment & Infrastructure Limited मूल रूप से एक निवेश और वित्तीय सेवाओं से जुड़ी कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है. कंपनी का काम मुख्य रूप से शेयरों, सिक्योरिटीज और म्यूचुअल फंड्स में निवेश, साथ ही लोन और एडवांस देने से जुड़ा है. यह कंपनी भारत के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक्टिव है और व्यक्तियों व व्यवसायों को वित्तीय सहायता प्रदान कर उनके विकास में मदद करती है. यह पब्लिक और प्राइवेट- दोनों तरह की कंपनियों में निवेश करती है, ताकि बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सके. कंपनी का पुराना नाम Pentium Investments and Infrastructures Limited था, जिसे बाद में बदलकर Authum Investment & Infrastructure Limited रखा गया. कंपनी की तीन प्रमुख गतिविधियां हैं- निवेश कारोबार, लेंडिंग और रेंटल सर्विसेज.

वित्तीय स्थिति कैसी है?

पिछले कुछ सालों में Authum के रेवेन्यू में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. वित्त वर्ष 2022 (FY22) में कंपनी की निवेश गतिविधियों से आय 899 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2025 (FY25) में बढ़कर 2,734 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इसी अवधि में लेंडिंग कारोबार से आय 8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,844 करोड़ रुपये तक पहुंची. इसके अलावा, दूसरे इनकम भी FY22 के मामूली स्तर से बढ़कर FY25 में 34 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इन सबके परिणामस्वरूप कंपनी की कुल ऑपरेटिंग इनकम FY22 के 907 करोड़ रुपये से बढ़कर FY25 में 4,578 करोड़ रुपये तक जा पहुंची.

हालांकि, हाल के तिमाही नतीजों में कुछ गिरावट देखी गई. कंपनी की बिक्री FY25 की चौथी तिमाही में 1,442 करोड़ रुपये से घटकर FY26 की पहली तिमाही में 1,210 करोड़ रुपये रह गई. Operating Profit भी 1,260 करोड़ रुपये से घटकर 1,155 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में सुधार हुआ और यह 87 फीसदी से बढ़कर 95 फीसदी पर पहुंच गया. Profit Before Tax 1,252 करोड़ रुपये से घटकर 1,142 करोड़ रुपये रहा, जबकि नेट प्रॉफिट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई जो 1,766 करोड़ रुपये से घटकर 941 करोड़ रुपये रह गया.

ये भी पढ़ें- मुकुल अग्रवाल, विजय केडिया और आशीष कचोलिया ने इन 17 शेयरों पर लगाया दांव, क्या आपके पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये स्टॉक्स

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

अगले हफ्ते इन कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड, Infosys, L&T समेत ये स्टॉक्स दे रहे हैं मुनाफे का मौका

Weekly Market Outlook: रिकॉर्ड हाई के पास Nifty की दिवाली रैली थमी, जानें फोकस सेक्टर-स्टॉक्स और संभावित लेवल

5 साल में 465% रिटर्न, अब कंपनी ने किया 125% डिविडेंड का ऐलान; जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

मुकुल अग्रवाल, विजय केडिया और आशीष कचोलिया ने इन 17 शेयरों पर लगाया दांव, क्या आपके पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये स्टॉक्स

इस टेक कंपनी को महाराष्ट्र से मिला करोड़ों का ऑर्डर, 1 महीने पहले लिस्ट हुए शेयरों ने दिया 51% रिटर्न, सोमवार को भी रहेगी हलचल

LIC ने इन 2 FMCG कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी, जानें क्या है उनके शेयरों का हाल