इस टेक कंपनी को महाराष्ट्र से मिला करोड़ों का ऑर्डर, 1 महीने पहले लिस्ट हुए शेयरों ने दिया 51% रिटर्न, सोमवार को भी रहेगी हलचल

इस टेक कंपनी का नाम इन दिनों लगातार चर्चा में है. हाल ही में कंपनी ने तिमाही नतीजों में जबरदस्त मुनाफा दर्ज किया था और अब एक नया बड़ा कॉन्ट्रैक्ट इसके कारोबार में नई ऊर्जा भरने वाला है. जानिए आखिर क्या है यह नया सौदा.

टेक स्टॉक पर रखें फोकस Image Credit: TV9 Bharatvarsh

महाराष्ट्र के नागपुर में जल्द ही एक नए ग्लास फैक्ट्री प्रोजेक्ट का निर्माण शुरू होने जा रहा है, और इस काम को अंजाम देने की जिम्मेदारी अब Epack Prefab Technologies Ltd को मिली है. कंपनी को Avaada Ventures Pvt Ltd की ओर से 130 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसके तहत वह फैक्ट्री के लिए एक प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग तैयार करेगी. यह प्रोजेक्ट नागपुर के बुतीबोरी इलाके में बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के बाद सोमवार को कंपनी के शेयरों में हलचल दिख सकती है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 268.5 रुपये पर बंद हुए.

Avaada Ventures से 130 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

कंपनी ने शुक्रवार को दिए गए एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसे Avaada Ventures से कुल 129.95 करोड़ रुपये के परचेज ऑर्डर मिले हैं. इस ऑर्डर में डिजाइन, फैब्रिकेशन और स्टील स्ट्रक्चर की सप्लाई शामिल है. प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग यानी ऐसे ढांचे जो फैक्ट्री में पहले से तैयार किए जाते हैं और फिर साइट पर असेंबल होते हैं, इनसे निर्माण तेज, किफायती और टिकाऊ होता है.

तेजी से बढ़ता ऑर्डर बुक और कारोबार

हाल ही में कंपनी ने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया. जुलाई-सितंबर तिमाही में Epack Prefab Technologies का शुद्ध मुनाफा दोगुना बढ़कर 29.46 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 14.42 करोड़ रुपये था. इसी अवधि में कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 436.72 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि एक साल पहले यह 270.82 करोड़ रुपये थी.

यह भी पढ़ें: EatFit और CakeZone चलाने वाली कंपनी ला रही IPO, 2 वर्ष में दोगुनी हुई कमाई; जानें क्या है इश्यू साइज

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही के अंत तक कंपनी का ऑर्डर बुक 655.6 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका था. साल 2024-25 में Epack Prefab Technologies ने कुल 1,140.49 करोड़ रुपये की आय पर 59.32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. वर्ष 1999 में स्थापित यह कंपनी हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई है और फिलहाल प्रीफैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर और EPS पैकेजिंग के कारोबार में सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें