Nvidia के साथ मिलकर देश में AI क्रांति ला रही है ये 3 कंपनियां, बेहद मजबूत है फंडामेंट, 3 साल में 292% तक रिटर्न
Nvidia के GPU और सॉफ्टवेयर स्टैक ने भारत में AI क्रांति को रफ्तार दी है. Infosys, TCS, Wipro जैसी IT कंपनियां और Netweb, LTTS, Tata Communications जैसी कंपनियां मिलकर देश में AI इकोसिस्टम खड़ा कर रही हैं. Netweb GPU-सर्वर्स बनाकर, LTTS AI-ऑन-डिवाइस सॉल्यूशंस डेवलप करके और Tata Communications GPU क्लाउड नेटवर्क प्रदान करके इस क्रांति को मजबूत कर रही हैं.
Nvidia के जीपीयू और सॉफ्टवेयर स्टैक ने दुनिया भर में AI क्रांति को रफ्तार दी है. अब यही लहर भारत के बड़े टेक और इंजीनियरिंग खिलाड़ियों तक फैल रही है. Infosys, TCS और Wipro जैसी आईटी फर्में और Netweb जैसी हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग मिलकर देश में एक पूरा AI इकोसिस्टम खड़ा कर रहे हैं. इस नेटवर्क का सेंटर GPU- बेस्ड डेटा सेंटर और लोकल सुपरकंप्यूटिंग कैपिसिटी है जिसे कई लोग भारत की AI फैक्टरी कहते हैं. इस कान्वर्जेंस से न सिर्फ सॉफ्टवेयर सर्विस पर बल्कि हार्डवेयर, नेटवर्किंग और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी बड़ा असर पड़ेगा. तो आइए ऐसी तीन कंपनियों पर विस्तार से नजर डालते हैं.
Netweb Technologies India Ltd
Netweb जैसे खिलाड़ी सीधे उस मांग को पूरा कर रहे हैं जो GPU-आधारित सर्वर्स और सुपरकंप्यूटिंग के लिए है. Netweb Nvidia के Grace और Grace Hopper आर्किटेक्चर पर बेस्ड सुपरकंप्यूटर्स को Tyrone ब्रांड के तहत स्थानीय रूप से बनाता है. कंपनी ने बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं, जिनमें Nvidia पावर्ड सर्वर्स के लिए करीब Rs 1,734 करोड़ का ऑर्डर और अन्य AI इन्फ्रास्ट्रक्चर डील शामिल हैं. इससे Netweb की रेवेन्यू विजिबिलिटी और बिडिंग कैपेसिटी मजबूत हुई है.
Netweb Technologies India Ltd के शेयर शुक्रवार 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ ₹3,717 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप ₹21,059 करोड़ है. इस शेयर का हाई ₹4,480 और लो ₹1,252 दर्ज किया गया है. कंपनी का ROCE 32.4 फीसदी और ROE 23.9 फीसदी है. शेयर का फेस वैल्यू ₹2.00 है. इसने अपने निवेशकों को 3 साल में 292 फीसदी की रिटर्न दी है.
L&T Technology Services Limited LTTS
L&T Technology Services Limited LTTS सॉफ्टवेयर और इंजीनियरिंग को फिजिकल दुनिया से जोड़ रहा है. कंपनी Nvidia के साथ मिलकर मेडिकल इमेजिंग, ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल डोमेन में AI ऑन-डिवाइस सॉल्यूशंस डेवलप कर रही है. LTTS ने FY25 में लगभग Rs 10,670 करोड़ का रेवेन्यू रिपोर्ट किया और नेट प्रॉफिट भी मजबूत रहा, जिससे पता चलता है कि इंजीनियरिंग सर्विसेज में डिजिटल और AI प्रोजेक्ट्स से ठोस फायदा मिल रहा है. LTTS की तकनीकी क्षमता डिजिटल ट्विन और ऑटोमेशन पर भी केंद्रित है, जो मैन्युफैक्चरिंग और मोबिलिटी में अगला बड़ा अवसर बन सकती है.
इसका शेयर शुक्रवार 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ ₹4,172 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप ₹44,218 करोड़ है. इस शेयर का हाई ₹5,645 और लो ₹3,951 दर्ज किया गया है. कंपनी का ROE 20.65 फीसदी है. इसने अपने निवेशकों को 5 साल में 158 फीसदी की रिटर्न दी है.
ये भी पढ़ें- 5 साल में 58000% रिटर्न दे चुका शेयर सोमवार को फिर रहेगा फोकस में, भाव ₹25 से कम, जानिए वजह
Tata Communications
Tata Communications का फोकस हार्डवेयर बनाने पर नहीं बल्कि हाई परफॉर्मेंस GPU क्लाउड और ग्लोबल नेटवर्क प्रदान करने पर है. कंपनी Vayu AI Cloud जैसे प्लेटफॉर्म बनाकर कंपनियों को GPU पावर्ड क्लाउड रिसोर्स किराये पर दे रही है. Tata Communications ने FY25 में अपने डिजिटल पोर्टफोलियो में बढ़त दर्ज की और रेवेन्यू व मार्जिन पर सकारात्मक असर दिखा है, जिससे वह भारत में AI इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक बड़ी नेटवर्क लेयर बन सकती है. इसकी सबसे बड़ी ताकत इसका वैश्विक सबसी केबल और डेटा सेंटर नेटवर्क है.
इसका शेयर शुक्रवार 2.36 फीसदी की तेजी के साथ ₹1,896 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप ₹54,131 करोड़ है. इस शेयर का हाई ₹2,008 और लो ₹1,252 दर्ज किया गया है. कंपनी का ROE 35.04 फीसदी है. इसने अपने निवेशकों को 3 साल में 54 फीसदी की रिटर्न दी है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.