मुकुल अग्रवाल, विजय केडिया और आशीष कचोलिया ने इन 17 शेयरों पर लगाया दांव, क्या आपके पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये स्टॉक्स
सितंबर 2025 तिमाही (Q2 FY26) में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल, विजय केडिया और आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है. ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, तीनों ने मिलकर 17 नई कंपनियों में हिस्सेदारी ली है. मुकुल अग्रवाल ने 10, कचोलिया ने 5 और केडिया ने 2 नए शेयर शामिल किए हैं.
Investors Portfolio: भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल, विजय केडिया और आशीष कचोलिया ने सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही (Q2 FY26) में अपने पोर्टफोलियो में जबरदस्त बदलाव किए हैं. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, इन तीनों दिग्गज निवेशकों ने मिलाकर कम से कम 17 अलग-अलग कंपनियों में नई हिस्सेदारी हासिल की है, जो विभिन्न सेक्टर्स में उनकी नई रुचि को दिखा रहा है. तो चलिए जानते हैं कि किन-किन कंपनियों में उन्होंने निवेश किया है.
मुकुल अग्रवाल ने 10 नए शेयर अपने पोर्टफोलियो में किए शामिल
मुकुल अग्रवाल ने इस तिमाही सबसे अधिक आक्रामक रुख अपनाते हुए अपने पोर्टफोलियो में 10 नए शेयर जोड़े. उन्होंने IFB Industries में 1.2 फीसदी की हिस्सेदारी ली, जो घरेलू उपकरण, फाइन ब्लैंक्ड कंपोनेंट्स और मोटर्स के निर्माण में शामिल एक डायवर्स कंपनी है. इसके अलावा, उन्होंने Osal Devices में 7.6 फीसदी की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदी, जो हियरिंग एड्स और LED डिस्प्ले कंपोनेंट्स के निर्माण और व्यापार में है.
अग्रवाल की अन्य नई खरीद में Kilitch Drugs (1.3 फीसदी), N R Agarwal Industries (2 फीसदी), Protean eGov Technologies (1.5 फीसदी), Solarium Green Energy (2.9 फीसदी), Unified Data Tech Solutions (5.3 फीसदी), Laxmi Finance (3.8 फीसदी), Vikrant Engineering (1.2 फीसदी) और Zelio E-Mobility (2 फीसदी) शामिल हैं.
आशीष कचोलिया के इन कंपनियों पर नए दांव
आशीष कचोलिया ने इस तिमाही अपने पोर्टफोलियो में पांच नई कंपनियों को जगह दी. उनकी सबसे बड़ी खरीद V-Mark India में 2.71 फीसदी हिस्सेदारी की रही. कचोलिया ने Pratham EPC Projects (1.24 फीसदी), Shree Refrigerations (3.42 फीसदी) और Vikrant Engineering (1.52 फीसदी) में भी नई पोजिशन बनाई है.
विजय केडिया ने साइबर सेफ्टी को चुना
विजय केडिया ने इस तिमाही दो नए शेयर अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए. उन्होंने Yatharth Hospital and Trauma Care Services में 1 फीसदी हिस्सेदारी ली है. यह कंपनी अपने अस्पतालों के नेटवर्क के माध्यम से व्यापक स्वास्थ्य सर्विस प्रदान करती है. केडिया की दूसरी नई पसंद Techdef Cybersecurity रही, जहां उन्होंने 5.3 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर साइबर सेफ्टी सेक्टर में कदम रखा है.
Vikran Engineering में दो दिग्गज निवेशकों ने लगाया दांव
इस तिमाही की सबसे दिलचस्प बात यह रही कि Vikran Engineering कंपनी मुकुल अग्रवाल और आशीष कचोलिया दोनों के पोर्टफोलियो में शामिल है. जहां अग्रवाल ने कंपनी में 1.16 फीसदी हिस्सेदारी ली, वहीं कचोलिया ने 1.52 फीसदी शेयर खरीदे. एक ही स्टॉक में दो दिग्गज निवेशकों की एक साथ दिलचस्पी बढ़ी है.
यह भी पढ़ें: तिमाही रिजल्ट और कॉर्पोरेट एक्शन तय करेंगे अगले सप्ताह बाजार की चाल, RIL से लेकर NTPC तक इन शेयरों पर रहेगी नजर
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.