नतीजों के बाद धराशायी हुए बजाज ऑटो के शेयर, शुरुआती कारोबार में 11 फीसदी से ज्यादा टूटे
आज बजाज ऑटो में भारी गिरावट देखी जा रही है. शेयर में फिलहाल 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. आइए इसके गिरावट के कारण को जानते हैं साथ ही इसके कुछ जरुरी लेवल्स को भी जानेंगे जिससे आप मुनाफा बना सके.

आज भारतीय बाजार में भारी अस्थिरता देखी जा रही है. जिसका असर सबसे ज्यादा निफ्टी ऑटो में देखा जा रहा है. निफ्टी ऑटो में शामिल बजाज ऑटो में आज भारी गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. जिसके बाद से निवेशक काफी हताश नजर आ रहे हैं. आइए आपको इसके गिरावट के पीछे का कारण बताते हैं साथ ही इसके कुछ जरुरी लेवल्स को भी जानेंगे जिससे आप मुनाफा कमा सकते हैं.
क्या चल रहा का बजाज ऑटो भाव ?
Bajaj Auto के शेयर फिलहाल ( खबर लिखने वक्त तक ) NSE पर 10,289 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर में आज 11 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. शेयर ने पिछले 1 साल में 110 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.वहीं 5 साल में 246 फीसदी का मुनाफा दिया है. लेकिन एक महीने में इसने 10 फीसदी से ज्यादा टूटता दिखा है. शेयर का 52 वीक रेंज देखें तो इसने 5,070 रुपये का लो और 12,774 रुपये का हाई लगाया था.
क्यों टूटा शेयर?
दरअसल बजाज ऑटो ने अपने तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. जो बाजार को पसंद नहीं आ रहा है. बजाजा ऑटो, Bajaj Auto ने दूसरी तिमाही ( FY25 ) में 31.4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,385.44 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो एक बार किए गए डेफर्ड टैक्स भुगतान की वजह से हुआ. लेकिन, कंपनी की परिचालन से आय 22.2 फीसदी बढ़कर 13,247.28 करोड़ रुपये हो गई, जिसका मुख्य कारण वाहनों की अच्छी बिक्री और निर्यात में सुधार है. जिसके बाद शेयर में भीषण गिरावट देखी जा रही है.
(डेफर्ड टैक्स-वह टैक्स है जिसे कंपनी अभी तुरंत नहीं चुकाती, बल्कि भविष्य में चुकाने के लिए टाल देती है.)
क्या है ब्रोकरेज की राय?
दिग्गज ब्रोकरेज हाउस Nomura ने Bajaj Auto के लिए BUY” रेटिंग दी है और कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 13,400 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. यानी, Nomura को इस शेयर में उम्मीद नजर आता है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
क्या कहता Bajaj Auto का चार्ट?
अगर Bajaj Auto का चार्ट देखें तो शेयर अपने 5 दिन , 20 दिन, 50 दिन मूविंग एवरेज ( EMA ) को तोड़कर 100 दिन के मूविंग एवरेज (10,520) के नीचे कारोबार कर रहा है. अगर शेयर अपने 100 दिन के मूविंग एवरेज को होल्ड करने में असफल रहता है तो यह 9,800 रुपये से 10,000 रुपये तक का लेवल दिखा सकता है. अगर यहां भी टूटता है तो शेयर में एक मजबूत सपोर्ट जोन 9,300 रुपये से 9,400 रुपये के आस-पास जाता दिख सकता है. अभी शेयर का RSI ओवरसोल्ड जोन में है.
कंपनी का फंडामेंटल
अगर कंपनी का फंडामेंटल देखें तो इस शेयर का मार्केट कैप ( आज की तारीख तक ) 3,24,429 करोड़ रुपये है. इसका पीई रेशियो 40.52 है. वहीं इस सेक्टर का इंडस्ट्री पीई 22.70 है. मतलब शेयर इस सेक्टर के जो जो भी शेयर हैं उनका पीई रेशियो 22.70 है. शेयर अपने बुक वैल्यू के 11.20 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर का रिटर्न ऑन इक्विटी ( ROE ) 23.79 है जो शानदार है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

इस वजह से आज बाजार रहेगा बंद, नहीं होगी ट्रेडिंग, जान लें वजह

इस फर्टिलाइजर कंपनी का मुनाफा 253% बढ़ा, शेयरों में तेजी, निवेशकों को डबल डिविडेंड की सौगात

SEBI का नया प्रस्ताव, IPO लाने से पहले डाइरेक्टर्स और शेयरहोल्डर्स के लिए Demat अकाउंट हो सकता है अनिवार्य
