बजाज फाइनेंस का स्टॉक स्प्लिट और बोनस का डबल तोहफा, शेयरधारकों को एक के बदले मिलेंगे 4 शेयर मुफ्त
देश की दिग्गज नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटेगी. साथ ही स्टॉक को दो हिस्सों में बांटेगी. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है. तो कितने मिलेंगे बोनस शेयर और किसे मिलेगा फायदा, यहां जानें पूरी डिटेल.

Bajaj Finance bonus and stock split: भारत की दिग्गज गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को डबल तोहफा दिया है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह प्रत्येक शेयर के बदले चार बोनस शेयर देगी. यानी अगर आपके पास कंपनी का 1 शेयर है, तो आपको 4 अतिरिक्त शेयर मुफ्त में मिलेंगे. इसके अलावा, स्टॉक स्प्लिट के तहत, कंपनी अपने 2 रुपये फेस मूल्य वाले एक शेयर को दो शेयरों में बांटेगी. जिससे इसकी फेस वैल्यू 1 रुपये हो जाएगी. स्टॉक स्प्लिट से छोटे निवेशक आकर्षित होंगे. बजाज फाइनेंस ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 जून तय की है.
डबल हो जाएंगे शेयर
मान लीजिए अगर किसी के पास 13 जून को कारोबार बंद होने तक बजाज फाइनेंस के 50 शेयर हैं. ऐसे में अगर आपको 4:1 के रेशियों में बोनस शेयर मिलेंगे. यानी 50 शेयरों के लिए 200 अतिरिक्त शेयर. यानी आपके पास 50 + 200 = यानी कुल 250 शेयर हो जाएंगे. वहीं स्टॉक स्प्लिट के बाद, 2 रुपये के एक शेयर को दो शेयरों में बांटा जाएगा. यानी आपके 250 शेयर अब दोगुने होकर 500 शेयर बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें: सोलर पंप बनाने वाली कंपनी के IPO का प्राइस बैंड तय, 13 जून से खुलेगा इश्यू, जानें GMP में कितना है दम
कंपनी का प्रदर्शन
बजाज फाइनेंस के शेयर आज 0.73% की गिरावट के साथ 9,537 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. लेकिन पिछले एक महीने में इसने 6% की बढ़त हासिल की है. 2025 में अब तक यह शेयर 38% चढ़ चुका है, जिसने इसे निफ्टी 50 इंडेक्स के सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले शेयरों में शामिल किया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

रिलायंस पावर में क्या एक बार फिर आएगी तूफानी तेजी? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, जान लीजिए नया टागरेट प्राइस

रेलवे कवच प्रोजेक्ट से किन 5 कंपनी को मिला जैकपॉट? जानें किसका ऑर्डर बुक सबसे भारी

Closing Bell: निफ्टी 24,800 से नीचे, सेंसेक्स 83 अंक गिरकर बंद, ऑटो शेयर चमके
