बजाज होल्डिंग्स समेत ये 7 शेयर कल एक्स-डिविडेंड पर करेंगे ट्रेड, निवेशकों के पास खरीदारी का आखिरी मौका
बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट के अलावा एडटेक सिस्टम्स समेत कई अन्य शेयर 25 सितंबर को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे, क्योंकि उन्होंने हाल ही में डिविडेंट की घोषणा की है. कंपनियां इस दिन अपने पात्र शेयरधारकों का निर्धारण करेंगी.

बजाज होल्डिंग्स एंड इंवेस्टमेंट सहित दो 7 और कंपनियों पर आज फोकस रहेगा, क्योंकि ये 25 सितंबर यानी बुधवार को एक्स-डिविडेंट पर ट्रेड करेंगे. दरअसल कंपनियां इस दिन अपने पात्र शेयरधारकों का निर्धारण करेंगी. ऐसे में निवेशकों के पास खरीदारी का आखिरी मौका है. बता दें बजाज होल्डिंग्स के बोर्ड ने इस महीने की शुरुआत में 65 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंट का ऐलान किया था.
बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट के अलावा महाराष्ट्र स्कूटर्स और एडटेक सिस्टम्स के शेयर भी कल एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे, क्योंकि उन्होंने क्रमशः 110 रुपए और 1 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंट की घोषणा की है. इसके अतिरिक्त डीप एनर्जी रिसोर्सेज और एडोर फोंटेक मर्जर की घोषणाओं के कारण एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. इन सबके अलावा कुछ और स्टॉक्स भी 25 सितंबर को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेंड करेंगे तो कौन-से हैं वो शेयर आइए नजर डालते हैं.
डीप एनर्जी रिसोर्सेज
डीप एनर्जी रिसोर्सेज के शेयर कल एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, जो कि सावला ऑयल एंड गैस और प्रभा एनर्जी के साथ कंपनी के मर्जर का हिस्सा है. प्रभा एनर्जी की ओर से जारी किए जाने वाले इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाले हैं.
एडोर फोंटेक
एडोर वेल्डिंग के साथ विलय की कंपनी की घोषणा के बाद एडोर फोंटेक के शेयर कल एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. बता ने कंपनी बुधवार को पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करेगी, उन्हें एडोर वेल्डिंग के शेयर मिलेंगे.
स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज
कंपनी के शेयर बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट दोनों के लिए कल एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. कंपनी की फाइलिंग के अनुसार उसने 1:1 रेशियो के अनुसार बोनस इश्यू की घोषणा की थी, जिसके तहत शेयरधारकों को उनके पास मौजूद प्रत्येक शेयर के लिए एक अतिरिक्त शेयर दिया जाएगा. कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट को भी मंजूरी दी है, जिसके तहत प्रत्येक 5 रुपए वाले शेयर को 1 रुपए के पांच शेयरों में बांटा जाएगा.
स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट
स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट के शेयर भी स्टॉक स्प्लिट के लिए 25 सितंबर, 2024 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, जिसमें प्रत्येक 10 रुपए मूल्य वाले शेयर को 2 रुपए मूल्य वाले पांच शेयरों में बांटा जाएगा.
एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स
कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 1:1 बोनस इश्यू की घोषणा की थी. जिसके चलते एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स के शेयर भी कल एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. एक्सचेंज डेटा के अनुसार, शेयरधारकों को प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए एक बोनस शेयर मिलेगा.
क्या होता है एक्स-डिविडेंड?
एक्स-डिविडेंड एक खास तारीख होती है जो किसी भी कंपनी की ओर से तय की जाती है. इसमें एक स्टॉक अपने अगले डिविडेंड भुगतान के मूल्य के बिना कारोबार करता है. एक्स-डिविडेंड डेट किसी कंपनी का डिविडेंड प्राप्त करने के लिए शेयरधारक के रूप में लिस्ट होने की समय सीमा को दर्शाता है. ऐसे में अगर निवेशक इस डेट को या उसके बाद स्टॉक खरीदते हैं, तो आपको आगामी डिविडेंड नहीं मिलेगा.
Latest Stories

पाकिस्तानी शेयर बाजार पर भी ऑपरेशन सिंदूर का अटैक, कराची इंडेक्स लहूलुहान; 6200 अंक से ज्यादा टूटा

ऑपरेशन सिंदूर से बाजार में उतार-चढ़ाव, मेटल, ऑटो और सरकारी बैंक के शेयरों में तेजी

ऑपरेशन सिंदूर का क्या होगा भारतीय बाजार पर असर, ये फैक्टर रहेंगे हावी
