मेटल शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, स्टील सेक्टर के इस पेनी स्टॉक्स में बनेगा पैसा!
स्टील सेक्टर के शेयरों में बीते कुछ दिनों से जोरदार तेजी देखी गई है. इसी बीच आइए आपको स्टील के सेक्टर एक ऐसे पेनी स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिसने 1 महीने में 51 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

शेयर बाजार लगातार रिकॉर्ड हाई बना रहा है. इसी बीच निफ्टी मेटल भी लगातार तेजी दिखा रहा है. इस सेक्टर का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी मेटल आज 1.29 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इसी बीच आइए आपको स्टील सेक्टर के एक ऐसे पेनी स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिसने सिर्फ 1 महीने में 51 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. इस स्टॉक्स का नाम रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड: एक महीने में तूफानी तेजी
इसका शेयर सुबह के 10 बजे NSE पर 15.46 रुपये के भाव पर कारोबार करता नजर आ रहा था. शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 52 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. मतलब एक महीने में निवेश की राशि डेढ़ गुना बना दिया है. वहीं इस शेयर ने 5 साल में 1,830 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी का फंडामेंटल
अगर कंपनी के फंडामेंटल देखें तो कंपनी का मार्केट कैप 2,189 करोड़ रुपये है. स्टॉक का पीई Ratio 75.33 है. स्टॉक का बुक वैल्यू 2.17 रुपये है. इसका अर्थ है कि स्टॉक अपने बुक वैल्यू के 6 गुना से ज्यादा भाव पर कारोबार कर रहा है. स्टॉक का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 9.69 है. जो अच्छा नजर नहीं आता है. वहीं कंपनी पर कर्ज ( डेब्ट टू इक्विटी) देखें तो कंपनी पर 0.43 का कर्ज है. जो शानदार है.
क्या कहता है रामा स्टील का टेक्निकल?
रामा टेक्निकल का शेयर अपने 20 दिन के मूविंग एवरेज ( EMA) के ऊपर कारोबार कर रहा है. इस शेयर ने 9 सितंबर 2024 को 17.55 रुपये का हाई बनाया था, जिसके बाद से शेयर में गिरावट आई. लेकिन शेयर ने आज 20 दिन के EMA पर सपोर्ट लिया. और 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई. दरअसल जब भी कोई शेयर अपने 20 दिन के मूविंग एवरेज को छोड़कर ऊपर निकल जाता है तो कुछ टाइम के लिए करेक्शन करता है. फिलहाल शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 59.60 है. इसका अर्थ है कि शेयर अभी ओवरवॉट के जोन में नहीं है. अभी कमाई का मौका बन सकता है. 14 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

रेलवे शेयरों ने भरा फर्राटा, RVNL, IRCON और IRFC समेत ये स्टॉक्स 10% उछले, जानें क्यों आई तेजी

गिरते बाजार में भी डिफेंस स्टॉक का जलवा, 13% तक उछले; कोचिन शिपयार्ड, GRSE, BDL में दिखी तूफानी तेजी

सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,000 से पहुंचा नीचे, Airtel-SBI गिरे, RVNL में 3% की तेजी
