VIP Industries: प्रमोटर्स को लेकर आया बड़ा अपडेट, शेयर में हलचल शुरू, क्या खत्म होगा एक साल का सूखा?

बीते कारोबारी सत्र ही शेयर एक्शन दिखा चुका है. इस खबर से पहले शुक्रवार को VIP Industries के शेयरों में 1.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और शेयर 456 रुपये के भाव पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने लगभग 13 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इसने निवेशकों को निराश करते हुए नेगेटिव रिटर्न दिया है.

VIP Industries. Image Credit: Canva, VIP Industries Website

VIP Industries: लग्जरी लगेज ब्रांड VIP Industries में एक बड़ा बदलाव सामने आया है. कंपनी के प्रमोटर समूह ने अपनी 32 फीसदी हिस्सेदारी एक नए खरीदार समूह को बेचने का ऐलान किया है. इसके साथ ही नए खरीदार अब कंपनी में अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर भी लाएंगे. यह जानकारी रविवार शाम को सार्वजनिक की गई. हालांकि, इस सौदे की कुल रकम और ओपन ऑफर की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसे बाजार में एक बड़ा कॉर्पोरेट मूव माना जा रहा है. हालांकि अभी तक इस डील की कुल कीमत और ओपन ऑफर की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. पिछले एक साल में इसने निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न दिया है. अब ये देखना होगा कि क्या इसका एक साल का सूखा इससे खत्म होगा?

कौन-कौन बेच रहा है शेयर?

  • DGP Securities – 27.01 फीसदी
  • Piramal Vibhuti Investments Ltd. – 15.72 फीसदी
  • Kemp and Company Ltd. – 2.36 फीसदी
  • Kiddy Plast Ltd. – 2.34 फीसदी
  • Alcon Finance and Investments Ltd. – 1.98 फीसदी
  • DGP Enterprises Pvt. Ltd. – 1.38 फीसदी
  • दिलीप पिरामल (Dilip Piramal) – 0.45 फीसदी

कुल मिलाकर, नए खरीदार करीब 4.54 करोड़ शेयर यानी कंपनी की 32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे.

नए खरीदारों को मिलेगा बोर्ड का कंट्रोल

इस समझौते के तहत, नए खरीदार कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स पर कंट्रोल हासिल करेंगे. वे बोर्ड में बहुमत डायरेक्टर्स को नॉमिनेट कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- गिरा TCS, बढ़ा भरोसा! ब्रोकरेज बुलिश, कहा– शेयर में फिर आएगी रैली; इस भाव तक जाएगा स्टॉक!

भविष्य में हिस्सेदारी बेचने पर पहले ऑफर का अधिकार

अगर भविष्य में प्रमोटर समूह या दिलीप पिरामल अपनी बची हुई हिस्सेदारी बेचने का फैसला करते हैं, तो नए खरीदारों को पहले ऑफर का अधिकार (Right of First Offer) और फिर पहले मना करने का अधिकार मिलेगा.

शेयर में हल्की तेजी

सोर्स-TradingView
  • इस खबर से पहले शुक्रवार को VIP Industries के शेयरों में 1.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और शेयर 456 रुपये के भाव पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने लगभग 13 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • एक साल में इसने 4 फीसदी की नेगेटिव रिटर्न दिया है.
  • वहीं, 5 साल में 81 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.