Bisil Plast आज एक्स डेट पर कर रहा ट्रेड, फायदा उठाने का आखिरी मौका, इन 3 शेयरों पर भी नजर
बिसिल प्लास्ट, मेट्रो ब्रांड्स, प्रधान और SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने डिविडेंड और बोनस देने का ऐलान किया है, वहीं एक कंपनी अपने स्टॉक स्प्लिट भी करेगी. ऐसे में निवेशकों को डबल फायदा मिलेगा. बिसिल प्लास्ट की रिकॉर्ड डेट 8 मार्च तय की गई है.

Dividend, bonus, stock-split: शेयर बाजार में आज चार कंपनियों के शेयरों पर सबकी नजर है. इनमें बिसिल प्लास्ट, मेट्रो ब्रांड्स, प्रधान और SBI लाइफ इंश्योरेंस हैं. इन कंपनियों ने डिविडेंड और बोनस देने, साथ ही स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. 7 मार्च यानी आज बिसिल प्लास्ट के शेयर “एक्स-डेट” पर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में जो निवेशक डिविडेंट का फायदा उठाना चाहते हैं उनके पास इसमें दांव लगाने का आखिरी मौका है. वहीं तीन कंपनियों की आज रिकॉर्ड डेट है, इसमें उन निवेशकों की लिस्ट फाइनल होगी, जिन्हें बोनस और डिविडेंड का फायदा मिलेगा. तो कौन-सी कंपनी कितना दे रहीं डिविडेंड जानें डिटेल.
Bisil Plast
बिसिल प्लास्ट के शेयर 7 मार्च को एक्स-डेट पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी 48.63 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 48,62,79,000 नए शेयर जारी करेगी. हर शेयर की कीमत 1 रुपये रखी गई है. मौजूदा शेयरहोल्डर्स को हर 1 शेयर पर 9 नए शेयर मिलेंगे. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 मार्च 2025 तय की गई है.
Metro Brands
मेट्रो ब्रांड्स ने अपने निवेशकों को खुश करने के लिए डबल डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी ने 3 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 14.50 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की है. ऐसे में निवेशकों को हर शेयर पर कुल 17.50 रुपये का बंपर फायदा होगा. दोनों के लिए रिकॉर्ड डेट 7 मार्च 2025 यानी आज है.
Pradhin shares
प्रधिन लिमिटेड अपने निवेशकों के लिए दोहरी खुशी लेकर आई है. कंपनी हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर मुफ्त में देगी, वहीं 10 रुपये के एक शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 10 शेयरों में बांटने का ऐलान किया है. स्टॉक-स्प्लिट और बोनस दोनों के लिए रिकॉर्ड डेट 7 मार्च यानी आज है. ऐसे में जिन निवेशकों के पास इसके शेयर होंगे आज उन्हें इसका फायदा मिलेगा.
SBI Life Insurance
SBI लाइफ ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 2.70 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी ने 7 मार्च 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है.
यह भी पढ़ें: India Post पेमेंट्स बैंक का आएगा IPO, 11 करोड़ खाते और सरकार की पावर, ये है डिटेल
एक्स-डेट क्या होता है?
एक्स-डेट वो खास तारीख है, जो रिकॉर्ड डेट से पहले आती है. अगर कोई कंपनी डिविडेंड देती है तो ये एक्स-डिविडेंड के नाम से जाना जाता है, जबकि बोनस पर ये एक्स-बोनस के नाम से जाना जाता है. डिविडेंड या बोनस का फायदा उठाने के लिए शेयरधारकों के पास कंपनी के शेयर एक्स-डेट तक होने जरूरी है. अगर आपने इस दिन के बाद शेयर लिया, तो आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा.
रिकॉर्ड डेट का क्या होता है मतलब?
रिकॉर्ड डेट आमतौर पर एक्स-डेट के अगले दिन होता है, बशर्ते अगला दिन छुट्टी का न हो. इस दिन कंपनी लिस्ट बनाती है और तय करती है कि कौन-कौन से शेयरहोल्डर डिविडेंड या बोनस पाएंगे. हालांकि इसमें वही लोग शामिल होंगे, जिन्होंने एक्स-डेट तक शेयर खरीदे थे.
Latest Stories

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा उछला, ऑटो, आईटी और बैंकिंग शेयरों उछले

बजाज ब्रोकिंग ने बताया- मई में कहां जाएगा निफ्टी, Zomato और KEI Industries शेयर दे सकते हैं अच्छा रिटर्न!

मई में इन 4 शेयर के भाव होने वाले हैं सस्ते, कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रखें नजर!
