सरकारी फैसले के बाद रॉकेट बना शेयर, निवेशकों की मौज ही मौज!
वित्त मंत्रालय ने टेक्सचर्ड टेम्पर्ड कोटेड और अनकोटेड ग्लास पर यह ड्यूटी लगाई है जो 6 महीनों तक प्रभावी रहेगी. जिसके बाद इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है.

Borosil Renewables के शेयर में आज, 6 दिसंबर को शानदार तेजी देखने को मिली है. खबर लिखने वक्त तक शेयर 5 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. आज Borosil Renewables के शेयरों में 8 फीसदी की बढ़त देखी गई और इसने 552.85 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे हाई बनाया. इस तेजी के पीछे एक सरकारी फैसला है. आइए आपको पूरी बात विस्तार से बताते हैं.
क्यों चढ़ा शेयर?
दरअसल, वित्त मंत्रालय ने चीन और वियतनाम से सोलर ग्लास के आयात पर अस्थायी एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगा दी है. जिसके बाद इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है. वित्त मंत्रालय ने टेक्सचर्ड टेम्पर्ड कोटेड और अनकोटेड ग्लास पर यह ड्यूटी लगाई है जो 6 महीनों तक प्रभावी रहेगी. जिसके बाद इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है.
Borosil Renewables के शेयरों का प्रदर्शन
Borosil Renewables के शेयरों के भाव आज, ( 12 बजकर 28 मिनट पर ) 539.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. आज इसने 552.85 रुपये का हाई टच किया. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 21 फीसदी से ज्यादा की मुनाफा दिया है. लंबी अवधि यानी 5 साल में इस काउंटर ने 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल की अवधि में शेयर ने 402.80 रुपये का लो और 669.35 रुपये का हाई लगाया था.
इसे भी पढ़ें- खुलने से पहले इस IPO ने किया कमाल, खेती-किसानी से जुड़ी हैं कंपनी, मौका हांथ से न छूटे!
कंपनी का फंडामेंटल
- कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक 6,693 करोड़ रुपये है.
- इसका PE Ratio -77.55 है.
- बुक वैल्यू 65.28 रुपये है.
- रिटर्न ऑन इक्विटी -10.13 फीसदी है.
- कर्ज ना के बराबर है.
- फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है.
- इस शेयर में विदेशी निवेशकों ने 4.19 फीसदी की हिस्सेदारी अपने पास रखी है.
- म्यूचुअल फंड के पास भी 0.22 फीसदी की हिस्सेदारी है.
क्या करती है कंपनी?
Borosil Renewables Ltd बोरोसिल ग्रुप का हिस्सा है. जो सोलर ग्लास बनाती है. कंपनी, दुनिया की प्रमुख सोलर ग्लास निर्माता कंपनियों में से एक है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

सरकारी डिफेंस कंपनी को मिला ₹644 करोड़ का ऑर्डर, 5 साल में 958% चढ़ा भाव; मंगलवार को फोकस में होंगे शेयर

पहले ₹600 करोड़, अब ₹150 करोड़! डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी को मिल रहे बड़े ऑर्डर्स, 5 साल में 1888% की रैली

इस PSU के लिए क्यों सख्त हुईं BSE और NSE, ठोका जुर्माना; क्या आपके पास भी हैं कंपनी के शेयर?
