बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर ब्रोकरेज फर्म ने लगाया दांव, जानें क्या है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा ने बैंकिंग सेक्टर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर दांव लगाया है. उसने 68 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. फर्म को उम्मीद है कि आने वाले दो साल में निवेशकों को बंपर मुनाफा मिलेगा. साथ ही बैंक के नेटवर्क का भी विस्तार होगा.

ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा ने लगाया दांव. Image Credit: tv9

ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा ने बैंकिंग सेक्टर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) पर दांव लगाया है. उसका कहना है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र 24 महीने यानी दो साल में अपने निवेशकों को मुनाफा दे सकता है. फर्म ने कंपनी में निवेश करने की सलाह देते हुए ‘Buy’ रेटिंग दी है. इसके लिए उसने 68 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है, जो मौजूदा स्तर से 36 फीसदी फीसदी का संभावित रिटर्न को दर्शाता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, बेहतर बिजनेस मॉडल के चलते इसकी ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा. मौजूदा वक्त में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर 50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.

फर्म क्यों लगा रहा है दांव

ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अगले दो साल के दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस बेहतर रहने की उम्मीद है, जिसमें एयूएम 17.5 फीसदी की CAGR से बढ़कर 3,24,689 करोड़ रुपये हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Swiggy ने कर्मचारियों को दिए 1171 करोड़ के शेयर, सोमवार को स्टॉक्स पर बनाएं रखें नजर

खुलेंगी नई शाखाएं

ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा के अनुसार इस समय अवधि के दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र का विस्तार भी होगा. इसकी 200 से 220 के करीब नई शखाएं खुलेंगी. इस दौरान बैंक के डिपॉजिट 12.5 फीसदी की अनुमानित CAGR से बढ़कर 3,85,278 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. इसमें CASA रेशियो 50 फीसदी होगा.

फर्म को उम्मीद है कि इसी अवधि में बैंक की इंटरेस्ट इनकम 20,495 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,166 करोड़ रुपये (16.2 फीसदी CAGR) होने की उम्मीद है. साथ ही अगले दो से तीन वर्षों के लिए NIM 3.8 फीसदी पर स्थिर रह सकता है.

नेट प्रॉफिट में इजाफा

ब्रोकरेज फर्म ने नेट प्रॉफिट 8,006/4,072 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,460/7,123 करोड़ रुपये (15.9/20.5 फीसदी की CAGR) होने का अनुमान लगाया है. जबकि नेट मार्जिन 19.9 फीसदी ​​से बढ़कर 22.2 फीसदी हो जाएगा. साथ ही बैंक के एसेट क्वालिटी में भी बेहतर सुधार होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Adani Power 24 महीने में देगा 54.5 फीसदी रिटर्न! इन 4 पॉइंट में समझे ब्रोकरेज फर्म ने क्यों दी निवेश की सलाह

कंपनी की जानकारी

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.