इन स्टॉक्स पर ब्रोकेरज की आई पॉजिटिव राय, आज के कारोबार में चमक सकते हैं ये शेयर
आज के कारोबार में निवेशकों कुछ स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं, क्योंकि ब्रोकरेज फर्म ने चुनिंद स्टॉक्स पर अपनी राय दी है. ये स्टॉक्स आज को पॉजिटिव में नजर आ सकते हैं. देख लीजिए पॉजिटिव स्टॉक्स की लिस्ट...
इन शेयरों पर ब्रोकरेज ने दी अपनी राय. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh
सोमवार को स्टॉक मार्केट में तेजी देखी गई और दोनों ही इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स और निफ्टी ने इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक सहित चुनिंदा आईटी और बैंकिंग शेयरों के दम पर अपनी बढ़त का सिलसिला फिर से शुरू कर दिया. जियो-पॉलिटिकल टेंशन के बीच मार्केट ने उड़ान भरी और निवेशकों को रिकवरी के संकेत मिलते दिखे. आज के कारोबार में निवेशकों कुछ स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं, क्योंकि ब्रोकरेज फर्म ने चुनिंद स्टॉक्स पर अपनी राय दी है. ये स्टॉक्स आज को पॉजिटिव में नजर आ सकते हैं. देख लीजिए पॉजिटिव स्टॉक्स की लिस्ट…
ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स पर दिए पॉजिटिव संकेत
- आरके फोर्जिंग पर यूबीएस (UBS on RK Forging)
कंपनी पर बाय की शुरुआत करें, टार्गेट प्राइस 1500 रुपये/शेयर - मारुति पर एचएसबीसी (HSBC on Maruti)
कंपनी पर बाय मेंटेन करें, टार्गेट प्राइस 14500 रुपये/शेयर - रिलायंस पर नुवामा (Nuvama on Reliance)
कंपनी पर बाय मेंटेन करें, टार्गेट प्राइस 3650 रुपये/शेयर - रिलायंस पर सिस्टमैटिक्स (Systematix on Reliance)
कंपनी पर बाय अपग्रेड करें, टार्गेट प्राइस 3050 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 3145 रुपये/शेयर - न्यूलैंड लैब्स पर बीएंडके (B&K on Neuland Labs)
कंपनी पर बाय मेंटेन रखें, टार्गेट प्राइस 20000 रुपये/शेयर - जेएसडब्ल्यू इंफ्रा पर नुवामा (Nuvama on JSW Infra)
कंपनी पर बाय शुरू करें, टार्गेट प्राइस 390 रुपये/शेयर - फेडरल बैंक पर सिटी (Citi on Federal Bank)
बैंक पर बाय मेंटेन करें, टार्गेट प्राइस 231 रुपये/शेयर - एचडीएफसी बैंक पर जेफरीज (Jefferies on HDFC Bank)
बैंक पर बाय बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 1890 रुपये/शेयर - एचसीएल टेक पर नोमुरा (Nomura on HCL Tech)
कंपनी पर बाय मेंटेन रखें, टार्गेट प्राइस 2000 रुपये/शेयर - एचसीएल टेक पर नुवामा (Nuvama on HCL Tech)
कंपनी पर बाय बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 2125 रुपये/शेयर - एचसीएल टेक पर एमएस (MS on HCL Tech)
कंपनी पर ओवरवेट मेंटेन करें, टार्गेट प्राइस 1970 रुपये/शेयर