Closing Bell: कमजोर IT और FMCG सेक्टर के दबाव में बाजार, निफ्टी 158 और सेंसेक्स 542 अंक टूटकर बंद

शेयर बाजार में गुरुवार बेंचमार्क इंडेक्स सेंसक्स और निफ्टी में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. खासतौर पर IT और FMCG स्टॉक्स के कमजोर प्रदर्शन की वजह से बाजार दबाव में दिखा. वहीं, इस दौरान ब्रिटेन के साथ हुई ट्रेड डील की वजह से Tata Motors ने ऑटो सेक्टर को लीड किया.

शेयर बाजार में गिरावट Image Credit: Freepik

Share Market Closing Analysis: भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए. Nifty जहां 158 अंक की गिरावट के साथ 25,062 अंक पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 542.47 अंक की गिरावट के साथ 82,184 अंक पर बंद हुआ. दोनों ही इंडेक्स को नीचे लाने में IT और FMCG स्टॉक्स की अहम भूमिका रही. Sensex और निफ्टी दोनों में ही Trent, Tech Mahindra, Infosys, Nestle और ITC जैसे स्टॉक्स में जोरदार गिरावट हुई. हालांकि, इस दौरान दोनों ही इंडेक्स में Tata Motors टॉप गेनर्स में शामिल रहा.

सेंसेक्स का कैसा रहा हाल?

Sensex 82,779.95 अंक पर कल के क्लोजिंंग लेवल से हल्की तेजी के साथ ओपन हुआ. इसके बाद 82,784.24 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा. हालांकि, इसके तुरंत बाद बिकवाली का दबाव बढ़ते ही 82,047.22 अंक के इंट्रा डे लो लेवल तक पहुंच गया. इसके बाद दिन के आखिर में 0.66% गिरावट के साथ 542.47 अंक टूटकर 82,184.17 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान 3.44 फीसदी तेजी के साथ Eternal जहां टॉप गेनर रहा, वहीं 3.92 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेंट टॉप लूजर स्टॉक रहा.

इन तीन कारणों से गिरा बाजार

भारत और ब्रिटेन ने गुरुवार को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए. इस बड़ी पॉजिटिव न्यूज के बाद भी बाजार में गिरावट का ही रुख रहा. मोटे तौर पर बाजार में गिरावट के पीछे कमजोरी तिमाही नतीजों, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से कच्चे तेल पर लगे प्रतिबंध और अमेरिका के साथ भारत की ट्रेड डील को लेकर जारी अनिश्चितता प्रमुख वजह रही.

मार्केट कैप में 3.35 लाख करोड़ की गिरावट

गुरुवार को हुई बिकवाली की वजह से लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 3.35 लाख करोड़ से ज्यादा की गिरावट आई. बुधवार को बाजार में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 46,143,356.93 रुपये था, जो गुरवार को 4,58,07,779.39 रुपये रह गया. इस तरह एक दिन में मार्केट कैप में 3,35,577.54 रुपये की गिरावट आई है.

सबसे ज्यादा बिकवाली वाले सेक्टर

सेक्टोरल मार्केट में सबसे ज्यादा 3.11 फीसदी गिरावट निफ्टी मिडस्मॉल IT और टेलीकॉम इंडेक्स में रही. यह आज सबसे कमोजर सेक्टर रहा. इसके अलावा निफ्टी आईटी में दबाव रहा.

सेक्टरक्लोजिंग% बदलावमुख्य कारण
NIFTY IT36,133.80-2.21%वैश्विक आईटी कमजोरी के चलते मुनाफावसूली
NIFTY MIDSMALL IT & TELECOM9,853.70-3.11%दिन का सबसे कमजोर सेक्टर
NIFTY FMCG55,073.65-1.14%हालिया बढ़त के बाद मुनाफावसूली
NIFTY REALTY959.85-1.07%तेज़ बढ़त के बाद ठहराव

इन सेक्टर में हुई खरीदारी

फार्मा, हेल्थ और बैंकिंग सेक्टर आज निवेशकों के बीच फोकस में रहे. इसकी वजह से NIFTY PSU BANK 1.29 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर सेक्टर रहा.

सेक्टरक्लोजिंग% बदलावमुख्य कारण
NIFTY PSU BANK7,128.60+1.29%सरकारी बैंकों में खरीदारी, सस्ती वैल्यूएशन और नीति संकेतों से समर्थन
NIFTY PHARMA22,548.70+0.59%दवा कंपनियों में सुरक्षित निवेश की मांग
NIFTY HEALTHCARE INDEX14,744.90+0.65%हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक्स शेयरों में सकारात्मकता

ब्रॉड मार्केट में चौतरफा बिकवाली

गुरुवार को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स की तरह ही ब्रॉड मार्केट के सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्स% बदलाववजह
NIFTY 100 / 200 / 500~-0.55% से -0.57%सभी बड़े सूचकांकों में एक जैसी गिरावट
MIDCAP 50 / 100 / 150-0.42% से -0.76%मिडकैप शेयरों में हल्की गिरावट
SMALLCAP 100 / 250-1.10% से -1.33%छोटे शेयरों में तेज़ गिरावट, जोखिम से बचाव की प्रवृत्ति

महंगा हुआ बाजार

जियोजित फाइनेंस के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि भारतीय बाजार में वैल्यूएशन महंगे हो गए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल भारतीय बाजार का प्राइस टू अर्निंग P/E 3 साल के उच्चतम स्तर पर 21x हो गया है. इसका मतलब है कि भारतीय बाजार में निवेशकों 1 रुपये कमाने के लिए 21 रुपये लगाने पड़ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज बाजार में आज तेज गिरावट आई, जबकि वैश्विक संकेत सकारात्मक थे. शुरुआत में भारत-यूके फ्री ट्रेड डील को लेकर उम्मीद थी, लेकिन कंपनियों के Q1 नतीजों पर ध्यान केंद्रित होते ही निवेशकों ने सतर्कता बरती. इसके बाद IT और FMCG सेक्टर के कमजोर नतीजों ने बड़ी कंपनियों को गिरा दिया. हालांकि नतीजे अनुमान के मुताबिक हैं, लेकिन वे बाजार के मौजूदा हाई वैल्यूएशन से मेल नहीं खाते हैं.

आज के बाजार से क्या निष्कर्ष निकालें

  1. बाजार में चौतरफा कमजोरी रही सभी साइज के शेयर (बड़े, मिड, स्मॉल) नीचे गए.
  2. IT सेक्टर ने सबसे ज्यादा दबाव डाला, जिसके पीछे की वजह कमजोर नतीजे हैं
  3. फार्मा, PSU बैंक्स और हेल्थ सेक्टर ने नुकसान को कुछ हद तक संतुलित किया.
  4. इंडिया विक्स 1.97% बढ़कर 10.72 पहुंच गया है, जो बढ़ती वोलैटिलिटी को दिखाता है.
  5. मुनाफावसूली का दौर हो सकता है क्योंकि निवेशक ऊंचे स्तरों से प्रॉफिट बुक कर रहे हैं.