आईटी के शेयरों में जबरदस्त तेजी, Coforge 10 फीसदी उछला
आज निफ्टी आईटी 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है. इसमें शामिल सभी शेयर हरे निशान में कारोबार रहे हैं. आइए निफ्टी आईटी में शामिल कुछ शेयरों में तेजी को जानते हैंं.

आज बाजार में अस्थिरता है. बाजार कब चाल बदल ले कोई नहीं जानता है. निफ्टी के लगभग सभी सेक्टरों में तेजी देखी जा रही है. लेकिन आईटी सेक्टर जो तेजी दिखा रहा है वो बेहद ही खास है. क्योंकि बाजार में बिकवाली इतनी हावी हो और किसी सेक्टर में बड़ी बढ़त देखने को मिल जाए तो बाजार बड़ी गिरावट से बच जाता है. फिलहाल भारतीय बाजार को ऐसे ही किसी सेक्टर्स को सपोर्ट की जरुरत है. आज निफ्टी आईटी 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है. आइए निफ्टी आईटी में शामिल कुछ शेयरों में तेजी को जानते हैंं.
शेयर का नाम | बढ़त ( फीसदी में ) |
कोफोर्ज | 10.51 |
एमफेसिस | 4.95 |
टेक महिन्द्रा | 2.62 |
एचसीएल टेक | 2.24 |
इंफोसिस | 1.63 |
विप्रो | 1.37 |
टीसीएस | 2.35 |
Coforge के शेयर 10 फीसदी उछले
आज ( खबर लिखने वक्त तक ) निफ्टी आईटी में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. निफ्टी आईटी में शामिल सभी 10 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. निफ्टी आईटी में शामिल Coforge के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी दिखी जा रही है. शेयर फिलहाल 7,606 रुपये के भाव पर चल रहा है. इस शेयर ने बीते एक साल में 50 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं एक महीने में 8 फीसदी का मुनाफा दिया है.
जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
बाजार में आज दिख रही भयंकर वोलैटिलिटी
कल के भयंकर गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजार कमजोर स्थिति में ओपन हुआ था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 82 अंक गिरकर 8179,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 76 अंक लुढ़कर 24,390 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. लेकिन शुरुआती कारोबार के कुछ ही मिनटों में ही बाजार ने अपनी चाल बदलते हुए फिर से हरियाली में लौटता दिख रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 335 अंक उछलकर 80,565 के लेवल पर वहां निफ्टी भी 115 अंक तेजी के साथ 24,582 स्तर पर कारोबार कर रहा है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

केवल सुनी सुनाई बातों पर न करें क्रिप्टो में निवेश, जान लें ये 5 फंडे, नहीं तो होगा नुकसान

भारत के एक्शन से बिखरा पाकिस्तानी शेयर बाजार, निवेशकों में घबराहट; आ सकती है बड़ी गिरावट

Closing Bell: 7 दिन की तेजी के बाद हांफने लगा बाजार, सेंसेक्स 315 अंक और निफ्टी 82 अंक टूटकर बंद
