Coromandel का डबल धमाका, 1 शेयर पर दे रहा 9 रुपये डिविडेंड; 17 जुलाई रिकॉर्ड डेट, निवेश का आखिरी मौका
एग्री कंपनी Coromandel International ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी शेयरधारकों को डबल डिविडेंड देगी, इसके लिए 17 जुलाई रिकॉर्ड डेट तय की है. ऐसे में इससे पहले तक शेयर खरीदने वालों को अतिरिक्त डिविडेंड का फायदा मिलेगा.
Coromandel International Dividend: कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने निवेशकों के लिए खुशखबरी का पिटारा खोल दिया है. कंपनी शेयरधारकों को डबल डिविडेंड का तोहफा दे रही है. कंपनी ने न सिर्फ फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है, बल्कि स्पेशल डिविडेंड देने की भी बात कही है. ऐसे में शेयरधारकों को डबल फायदा मिलेगा. कंपनी ने डिविडेंड के लिए 17 जुलाई को रिकॉर्ड और एक्स-डेट के रूप में तय किया है. ऐसे में रिकॉर्ड डेट से पहले तक शेयर खरीदने वालों को इस डिविडेंड का फायदा मिलेगा.
कंपनी ने 31 मार्च 2025 की समाप्त तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजों के साथ शेयरधारकों के लिए डबल डिविडेंड का ऐलान किया था. बीएसई 200 में शामिल इस कंपनी का मार्केट कैप 15 जुलाई 2025 तक 69,112.96 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. कोरोमंडल इंटरनेशनल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 9 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है.
किस तरह से मिलेगा डिविडेंड?
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि 1 रुपये की फेस वैल्यू पर 6 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड और अतिरिक्त 3 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड दिया जाएगा. इसके लिए
बोर्ड ने मंजूरी दी थी. 17 जुलाई डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड और एक्स-डेट है. ऐसे में निवेशकों को इस कंपनी के शेयर खरीदने के लिए 16 जुलाई आखिरी मौका है. कंपनी ने बताया कि फाइनल और विशेष डिविडेंड का भुगतान 23 अगस्त 2025 तक या डिविडेंड घोषणा के 30 दिनों के अंदर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 40 रुपये से सस्ते इस पेनी स्टॉक का दिखा जलवा, दुबई से मिला 11.5 लाख डॉलर का मेगा ऑर्डर, रॉकेट बने शेयर
पहले भी बांट चुकी है डिविडेंड
कोरोमंडल ने इस साल फरवरी में 6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था. 2024 में 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 2023 में कुल 12 रुपये का डिविडेंड घोषित किया गया था. कंपनी शेयरधारकों को जोड़े रखने के लिए उन्हें लगातार डिविडेंड का तोहफा देती रहती है.
कंपनी का बिजनेस
कोरोमंडल इंटरनेशनल एक प्रमुख एग्री सॉल्यूशन कंपनी है, जो फर्टिलाइजर, फसल सुरक्षा रसायन, जैव उत्पाद, विशेष पोषक तत्व और जैविक उर्वरकों जैसे विविध क्षेत्रों में काम करती है. 15 जुलाई, को बीएसई पर कंपनी का शेयर 1.64 फीसदी की गिरावट के साथ 2,344.10 रुपये पर बंद हुआ था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स/म्यूचुअल फंड की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.