क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण बैंक का शेयर 18 फीसदी टूटा, जानें- क्यों एक झटके में इतना गिर गया स्टॉक
CreditAccess Grameen share Fall: दिसंबर की तिमाही में मुनाफे में आई गिरावट के चलते आज के कारोबर में शेयर टूटे हैं. क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयर 913.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 851 रुपये पर खुले

CreditAccess Grameen share Fall: माइक्रोफाइनेंस बैंक क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयरों में सोमवार 27 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 18 प्रतिशत की गिरावट आई. क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयर की 18 फीसदी तक गिरकर 750.05 रुपये के अपने नए 52 वीक के लो लेवल पर पहुंच गए. दिसंबर की तिमाही में मुनाफे में आई गिरावट के चलते आज के कारोबर में शेयर टूटे हैं. क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयर 913.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 851 रुपये पर खुले और 18 फीसदी गिरकर 750.05 के 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए.
तिमाही में कंपनी को हुआ घाटा
शुक्रवार, 24 जनवरी को नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी-माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन (एनबीएफसी-एमएफआई) ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के लिए साल-दर-साल (YoY) 7.2 फीसदी की टॉपलाइन वृद्धि दर्ज की. हालांकि, कंपनी को 99.52 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण घाटा भी हुआ है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान दर्ज किए गए 353.34 करोड़ के मुनाफे से एकदम उलट है.
ऑपरेशनल इनकम में गिरावट
वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में ऑपरेशनल इनकम में तिमाही आधार पर 54.11 फीसदी और साल-दर-साल आधार पर 63.3 फीसदी की गिरावट आई, जो इस अवधि के दौरान कंपनी के सामने आई महत्वपूर्ण ऑपरेशनल चुनौतियों की तरफ ध्यान खींच रही है. तीसरी तिमाही में प्रति शेयर आय (EPS) 24.4 रुपये रही, जो साल-दर-साल आधार पर 12.54 फीसदी की गिरावट है.
मनीकंट्रोल के अनुसार, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण ने बताया कि लगभग 84 फीसदी ग्राहक लगातार समय पर भुगतान कर रहे हैं और उनसे अनुशासित तरीके से कर्जमुक्ति की उम्मीद है. फर्म के इंटरनेशनल वैल्यूएश से पता चलता है कि MFIN गार्डरेल्स 2.0 को लागू करने के बाद लगभग 80 प्रतिशत ग्राहकों को बनाए रखा जा सकता है.
आज के कारोबार में फ्यूजन फाइनेंस, मुथूट माइक्रोफिन, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, इंडसइंड बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर भी 2-8 फीसदी तक टूटकर लाल निशान में आ गए.
यह भी पढ़ें: RVNL या IRFC… किस शेयर में आने वाली है भारी गिरावट, बजट से पहले कौन भरेगा उड़ान?
Latest Stories

Nuvama बोला- SBI देगा 28 फीसदी का रिटर्न, इन वजहों से ब्रोकरेज बुलिश

सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, ये है रिकार्ड डेट, साथ आई एक और बड़ी खुशखबरी!

फरवरी में ये 10 शेयर करवा सकते हैं मोटी कमाई! Mirae Asset ने दिए टारगेट प्राइस
