HAL-BEL नहीं…ये है डिफेंस की रीढ़, 5 साल में 1464% रिटर्न, कर्ज जीरो, 52-वीक हाई से 47% सस्ता मिल रहा शेयर
भारत के डिफेंस सेक्टर में जहां HAL और BEL जैसी दिग्गज कंपनियां चर्चा में रहती हैं, वहीं हैदराबाद की Zen Technologies चुपचाप बड़ा बदलाव ला रही है. यह कंपनी हथियार नहीं, बल्कि सैनिकों को सुरक्षित और आधुनिक तकनीक से जंग के लिए तैयार करने वाले सिमुलेटर और एंटी-ड्रोन सिस्टम बनाती है, जिसकी मांग तेजी से बढ़ रही है.
Defence Stocks: भारत के डिफेंस सेक्टर में ज्यादातर लोग HAL और BEL जैसी बड़ी कंपनियों की बात करते हैं, जो हथियार और विमान बनाती हैं. लेकिन इसी बीच एक कंपनी चुपचाप अपनी अलग जगह बना रही है. उसका नाम है Zen Technologies. यह कंपनी हथियार नहीं बनाती, बल्कि सैनिकों को असली जंग से पहले सुरक्षित तरीके से ट्रेनिंग देने वाली टेक्नोलॉजी बनाती है. हैदराबाद की यह कंपनी सिमुलेटर (जैसे शूटिंग, टैंक चलाने, ग्रेनेड फेंकने की प्रैक्टिस) और एंटी-ड्रोन सिस्टम बनाती है, ताकि सैनिक बिना किसी खतरे के तैयारी कर सकें. डिजिटल युद्ध के खतरे बढ़ने के साथ Zen की डिमांड तेजी से बढ़ी है. कंपनी का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है. रेवेन्यू 2 साल में 4 गुना से ज्यादा हो गया, प्रॉफिट भी अच्छा है.
शेयर का हाल
शुक्रवार को Zen Technologies के शेयर में मामूली तेजी आई. इस उछाल के बाद कंपनी के शेयर की कीमत 1362 रुपये के पार पहुंच गई. तीन साल में निवेशकों को 625 तो पांच साल में 1419 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिला है. इसका मार्केट कैप 12300 करोड़ रुपये है. शेयर अपने 52-वीक हाई 2588 रुपये से 47 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. कंपनी पर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं होने की वजह से इसका डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0.01 है.

क्या करती है कंपनी?
Zen Technologies एक भारतीय कंपनी है जो सेना, पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेस के लिए ट्रेनिंग और सुरक्षा से जुड़े उपकरण बनाती है. यह असली हथियारों और गोला-बारूद के बिना सुरक्षित तरीके से ट्रेनिंग करने वाले सिमुलेटर बनाती है, जैसे छोटे हथियारों की शूटिंग, टैंक चलाने या ग्रेनेड फेंकने की प्रैक्टिस करने वाले मशीन. साथ ही यह ड्रोन से होने वाले खतरे को रोकने वाले एंटी-ड्रोन सिस्टम भी बनाती है जो ड्रोन को पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय कर देते हैं. कंपनी पूरी तरह भारतीय तकनीक पर काम करती है और इसका मुख्यालय हैदराबाद में है.
यह भी पढ़ें: आधे दाम पर मिल रहे हैं कचरा रीसायकल करने वाली इन 3 कंपनियों के शेयर, कर्ज जीरो, 5 साल में 1020% तक रिटर्न
HAL-BEL से कैसे अलग है?
Zen Technologies एक प्राइवेट कंपनी है जो मुख्य रूप से सेना, पुलिस और पैरामिलिट्री के लिए ट्रेनिंग सिमुलेटर (जैसे छोटे हथियारों, टैंक, ग्रेनेड, UAV की प्रैक्टिस करने वाले सुरक्षित सिस्टम) और एंटी-ड्रोन सिस्टम (ड्रोन को पता लगाने, ट्रैक करने और निष्क्रिय करने वाले उपकरण) बनाती है. वहीं HAL (Hindustan Aeronautics Limited) एक बड़ी सरकारी कंपनी है जो विमान, हेलीकॉप्टर, जेट इंजन (जैसे तेजस फाइटर जेट, ध्रुव हेलीकॉप्टर) डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है, जबकि BEL (Bharat Electronics Limited) भी सरकारी कंपनी है जो रडार, कम्युनिकेशन सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और मिसाइल गाइडेंस जैसे डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है. कुल मिलाकर, Zen ट्रेनिंग और ड्रोन सुरक्षा पर फोकस करती है, HAL एयरोस्पेस प्लेटफॉर्म्स पर और BEL इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सेंसर्स पर – तीनों रक्षा क्षेत्र में हैं लेकिन अलग-अलग विशेषज्ञता वाली कंपनियां हैं.
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
मार्च 2025 में खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी ने 1032 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है, जो साल 2024 की तुलना में 126 फीसदी अधिक है. वहीं मुनाफे के मोर्चे पर भी कंपनी अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा 130 करोड़ रुपये थे जो वित्त वर्ष 2025 में बढ़कर 299 करोड़ रुपये हो गए. सितंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 199 करोड़ तो वहीं मुनाफा 62 करोड़ रुपये रहा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
वेनेजुएला में इन भारतीय कंपनियों का लगा है पैसा, OIL , फार्मा और मेटल का है बिजनेस, शेयरों पर रखें नजर
गाड़ियों के पुर्जे बनाने में सबसे आगे ये कंपनी! Hyundai-BMW तक इसके क्लाइंट, शेयर ने दिया 1000% का रिटर्न
2026 में भागने को तैयार ये 2 शेयर! ऑयल एंड गैस सेक्टर में मची हलचल, आ सकता है ब्रेकआउट
