कर्जमुक्त हैं मेटल सेक्टर की ये PSU, कैश रिजर्व भी दमदार, 6 महीने में 58% चढ़ा शेयर, Hindustan Copper भी लिस्ट में शामिल
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मेटल सेक्टर ने पिछले छह महीनों में जबरदस्त मजबूती दिखाई है. जहां सेंसेक्स और निफ्टी दबाव में रहे, वहीं कर्जमुक्त और मजबूत फंडामेंटल वाली मेटल कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. खासकर PSU कंपनियां इस तेजी की अगुवाई कर रही हैं.
Debt Free PSUs: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, मेटल सेक्टर पिछले 6 महीनों से लगातार मजबूती दिखा रहा है. जहां बेंचमार्क इंडेक्स Sensex और Nifty अपने ऑल-टाइम हाई के आसपास ट्रेड कर रहे हैं और बिकवाली के दबाव में फिसल जाते हैं, वहीं मेटल कंपनियां खरीदारी के जोर पर दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सेक्टर की कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल किया है, खासकर वे PSU कंपनियां जिन पर कर्ज ना के बराबर है. कर्जमुक्त या कम कर्ज वाली कंपनियां आर्थिक अनिश्चितता में ज्यादा सुरक्षित मानी जाती हैं, क्योंकि वे ब्याज भुगतान के बोझ से मुक्त होकर विकास पर फोकस कर सकती हैं. ऐसे में, अगर आप लंबे समय के लिए मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं, तो मेटल सेक्टर के ये PSU स्टॉक्स आपके पोर्टफोलियो को मजबूती दे सकते हैं.
पिछले 6 महीनों में मेटल सेक्टर की कंपनियों में जबरदस्त तेजी देखी गई है. मिसाल के तौर पर, NALCO ने 54 फीसदी, Jindal Steel ने 12 फीसदी, Vedanta ने 33 फीसदी, Hindustan Zinc ने 34 फीसदी, JSW Steel ने 9 फीसदी और TATA Steel ने 12 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस रिपोर्ट में मेटल सेक्टर के तीन ऐसे PSU (या पूर्व PSU) के बारे में बताया गया है, जिन्होंने निवेशकों को भरपूर लाभ दिया है और इन पर कर्ज ना के बराबर है. कम कर्ज होने की वजह से ये कंपनियां निवेशकों के लिए और भी आकर्षक हो जाती हैं.
NALCO
National Aluminium Company Limited एक नवरत्न PSU है. इसकी शुरुआत 1981 में हुई थी. यह कंपनी मुख्य रूप से एल्यूमिना और एल्यूमीनियम बनाने तथा बेचने का काम करती है. इसके बड़े कारखाने ओडिशा के दामनजोड़ी और अंगुल में हैं. बिजली की कोई दिक्कत न हो, इसलिए कंपनी ने अपना खुद का 1200 मेगावाट का कोयला आधारित पावर प्लांट बनाया है. साथ ही, अलग-अलग राज्यों में कुल 198.40 मेगावाट की विंड पावर प्लांट भी लगा रखी हैं. एक बड़ी उपलब्धि यह है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसके एल्यूमीनियम बनाने वाले प्लांट ने अब तक का सबसे ज्यादा 4,63,428 मीट्रिक टन तैयार मेटल उत्पादन किया.
पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई है. इस तेजी के बाद यह 278.50 रुपये पर कारोबार कर रही है. इसने निवेशकों को इस अवधि में लगभग 54 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 51,169 करोड़ रुपये है. डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0 है, यानी कंपनी कर्जमुक्त है. मार्च 2025 तक कंपनी के पास 16,887.12 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व था. पिछले पांच साल में कंपनी ने 542 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
Hindustan Copper
हिंदुस्तान कॉपर भी एक PSU कंपनी है. यह भारत सरकार के Ministry of Mines के तहत काम करती है. इसका मुख्य कारोबार कॉपर की माइनिंग और रिफाइनिंग से जुड़ा है. इसकी स्थापना 1967 में हुई थी. देश की कुल कॉपर अयस्क के भंडार का 80 फीसदी से अधिक हिस्से पर हिंदुस्तान कॉपर का नियंत्रण है.
शुक्रवार को इस स्टॉक में मामूली तेजी दर्ज की गई. इसके बाद कंपनी के शेयर की कीमत 387.55 रुपये है. पिछले 6 महीनों में कंपनी ने 58 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की है. साथ ही, यह अपने 52-वीक हाई 390 रुपये के करीब कारोबार कर रही है. कंपनी का मार्केट कैप 37,463 करोड़ रुपये है. डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.05 है, यानी कर्ज ना के बराबर है. पिछले पांच साल में निवेशकों को 506 फीसदी का रिटर्न मिला है. कंपनी के पास मार्च 2025 तक 2,177.40 करोड़ रुपये का रिजर्व मौजूद था.
Hindustan Zinc
हिंदुस्तान जिंक कभी PSU का हिस्सा हुआ करती थी. लेकिन साल 2002 में सरकार ने इसमें हिस्सेदारी घटा दी और अब वेदांता की सबसे अधिक हिस्सेदारी है. यह ग्लोबल लेवल पर टॉप-5 सिल्वर उत्पादकों में से एक है. कंपनी का बड़ा लक्ष्य है कि वह जिंक, लीड और सिल्वर बनाने में दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पसंदीदा कंपनी बने.
शुक्रवार को इसके शेयर में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. अभी कंपनी के शेयर 588.75 रुपये पर हैं. पिछले 6 महीनों में कंपनी ने 34 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 2,48,829 करोड़ रुपये है. कंपनी का डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.8 है, यानी कंपनी पर कर्ज तो है लेकिन कम है. पिछले पांच साल में कंपनी ने निवेशकों को 143 फीसदी का रिटर्न दिया है. मार्च 2025 तक कंपनी के पास 12,481 करोड़ रुपये का रिजर्व मौजूद था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.