इस डिफेंस कंपनी को मिला इंडियन आर्मी के लिए ATAGS तोप बनाने का बड़ा ऑर्डर, शेयर में आई तेजी
भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया' अभियान को बल देते हुए Bharat Forge Ltd को भारतीय सेना के लिए एडवांस टोएड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) बनाने का 3417 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. मार्च तिमाही में कंपनी को कुल 4343 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं, जिससे इसकी कुल ऑर्डर बुक 9420 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.

Defence Stock Receive ATAGS Order: भारत सरकार बीते कुछ वर्षों से घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने पर खास ध्यान दे रही है. ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारतीय कंपनियों को बड़े रक्षा सौदे दिए जा रहे हैं. इस दिशा में Bharat Forge Ltd ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी को भारतीय सेना के लिए एडवांस टोएड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) बनाने का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को एटीएजीएस तोप बनाने का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी को मार्च तिमाही में मिला था.
तिमाही में मिला 4343 करोड़ रुपये का ऑर्डर
भारत फोर्ज ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही में उसे कुल 4343 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. इनमें से अकेले 3417 करोड़ रुपये का ऑर्डर ATAGS तोप बनाने का है. यह रक्षा क्षेत्र की अत्याधुनिक तकनीक से लैस तोपें हैं जो भविष्य की लड़ाइयों में भारतीय सेना की ताकत बनेंगी. 31 मार्च 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के पास कुल 9420 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी है. पिछले वित्त वर्ष में भारत फोर्ज को करीब 6959 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले जिनमें से लगभग 70 फीसदी ऑर्डर रक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. यह आंकड़े दिखाते हैं कि डिफेंस सेगमेंट में कंपनी की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है.
शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी
डिफेंस सेक्टर में बढ़ते भरोसे का असर कंपनी के शेयरों पर भी साफ नजर आया. शुक्रवार को BSE पर भारत फोर्ज के शेयर 4.67 फीसदी चढ़कर 1166.05 रुपये पर बंद हुए. सिर्फ एक महीने में इसके शेयरों ने 14.63 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक साल में इसमें 17 फीसदी की गिरावट आई थी लेकिन तीन साल की बात करें तो 83.63 फीसदी से ज्यादा का फायदा निवेशकों को मिला है. वहीं पांच साल में कंपनी ने 312.03 फीसदी का रिटर्न दिया है.
तिमाही नतीजों में मुनाफा बरकरार
मार्च 2025 तिमाही में भले ही कंपनी का रेवेन्यू घटकर 3852.60 करोड़ रुपये रहा हो लेकिन उसका नेट प्रॉफिट 282.62 करोड़ रुपये रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है, जिससे निवेशकों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- ड्रोन बनाने वाली इस भारतीय कंपनी के शेयर में आई तूफानी तेजी, एक दिन में 20 फीसदी चढ़ा भाव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Yes Bank के शेयर में 9 फीसदी का उछाल, SMBC ने लगाया 14000 करोड़ का दांव

शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा उछला, टैरिफ डील और सीजफायर से बमबम बाजार

अकेले इंफोसिस पूरे पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर भारी, भारत के आगे लगता है बच्चा
