भाव ₹100 से कम, अब सेना से मिले करोडों के ऑर्डर, शेयर बना रॉकेट; 65% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड
कंपनी को भारतीय सेना से 3.5 करोड़ रुपये के सप्लाई ऑर्डर मिलने के बाद शेयर 10 प्रतिशत के ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया. यह स्टॉक 100 रुपये से नीचे के प्राइस रेंज में ट्रेड हो रहा है. कंपनी देश की प्रमुख ड्रोन ट्रेनिंग और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है.
Drone Destination Share Price: ड्रोन सेक्टर की दिग्गज कंपनी Drone Destination Ltd के शेयर में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. कंपनी को भारतीय सेना से 3.5 करोड़ रुपये के सप्लाई ऑर्डर मिलने के बाद शेयर 10 प्रतिशत के ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया. यह स्टॉक 100 रुपये से नीचे के प्राइस रेंज में ट्रेड हो रहा है और निवेशकों के बीच चर्चा में बना हुआ है. यह शेयर अपने एक साल के हाई से करीब 65 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है. 2024 में यही शेयर 461 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था.
भारतीय सेना से मिला 3.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे भारतीय सेना से तीन अलग-अलग सप्लाई ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कुल वैल्यू 3.5 करोड़ रुपये है. ये प्रोजेक्ट्स सेना के लिए ड्रोन ट्रेनिंग और अपस्किलिंग प्रोग्राम्स पर फोकस करेंगे.
ऑर्डर्स के तहत कंपनी को FPV ड्रोन ट्रेनिंग लैब स्थापित करनी है, ड्रोन ट्रेनिंग स्कूल बनाना है, जिसमें 200 अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी, और एक ड्रोन बैटलफील्ड मैन्युवरिंग एरीना तैयार करना है. इन प्रोजेक्ट्स के जरिए Drone Destination भारतीय सेना की ड्रोन तकनीक में दक्षता बढ़ाने और आधुनिक ऑपरेशनल तैयारियों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी.
कंपनी प्रोफाइल
Drone Destination Ltd देश की प्रमुख ड्रोन ट्रेनिंग और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. यह कंपनी Drone-as-a-Service (DaaS) और ड्रोन पायलट ट्रेनिंग जैसी सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी भारत की पहली लिस्टेड ड्रोन कंपनी है, जो NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर ट्रेड होती है. यह कृषि, इन्फ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक क्षेत्रों में भी ड्रोन सेवाएं उपलब्ध कराती है.
वित्तीय प्रदर्शन
- H1FY25 में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा.
- नेट सेल्स 153 प्रतिशत बढ़कर 13.83 करोड़ रुपये पर पहुंची,
- जबकि नेट प्रॉफिट 163 प्रतिशत उछलकर 1.01 करोड़ रुपये रहा.
इसे भी पढ़ें- भाव ₹100 से कम, अब सेना से मिले करोडों के ऑर्डर, शेयर बना रॉकेट; 65% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड
शेयर प्रदर्शन
- सोमवार के कारोबार में Drone Destination का शेयर 8.92 फीसदी की बढ़त के साथ 80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
- पिछले एक सप्ताह में स्टॉक 20.12 फीसदी चढ़ा,
- जबकि पिछले एक तिमाही में 20.12 फीसदी गिरावट रही,
- और पिछले एक साल में स्टॉक 61.06 फीसदी नीचे आया है.
- कंपनी का मार्केट कैप लगभग 195 करोड़ रुपये है.
- शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 64.55 रुपये से 25 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है, जबकि अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से 65.96 प्रतिशत नीचे है.
इसे भी पढ़ें- कर्ज के जंजाल में फंसी ये 3 कंपनियां! दिख रहा बिकवाली का दबाव, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.