रॉकेट की स्पीड से भागेंगे Mazagon से BHEL समेत ये डिफेंस स्टॉक! सरकार के ₹79000 करोड़ की खरीद की मंजूरी से मिलेगा बूस्ट
भारतीय सैन्य क्षमता को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. हाल ही में उसने 79,000 करोड़ के हथियार एवं आधुनिक उपकरण खरीद की मंजूरी दी है. इससे न सिर्फ सेना की ताकत बढ़ेगी, बल्कि डिफेंस सेक्टर से जुड़ी तमाम कंपनियों को भी फायदा मिलेगा. इससे इनके शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है.
Defence Stocks: डिफेंस सेक्टर को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार लगातार नए ऑर्डरों को मंजूरी दे रही है. साथ ही सैन्य क्षमता को बढ़ा रही है. इसी के तहत रक्षा मंत्रालय की डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने गुरुवार को करीब ₹79,000 करोड़ के हथियारों और रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी है. इससे डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनियों जैसे Mazagon Dock से लेकर Bharat Heavy Electricals Ltd. और भारत डायनामिक्स को इसका फायदा मिल सकता है. Elara Securities के मुताबिक इस फैसले के बाद कई डिफेंस सेक्टर की कंपनियां निवेशकों की चहेती बन सकती हैं. ये लॉन्ग टर्म में इनके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
शेयरों को लगेंगे पंख
सेना की ताकत बढ़ाने के लिए नाग मिसाइल सिस्टम (ट्रैक्ड) Mk-II (NAMIS) को मंजूरी मिली है, जो एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल प्लेटफॉर्म है. लगभग 2,000 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट का फायदा भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics Limited) को होगा, जो सशस्त्र बलों के लिए गाइडेड मिसाइल सिस्टम का मुख्य निर्माता है. अभी इसके शेयर की कीमत 1536.90 रुपये है. आज 10:47 बजे तक इसके शेयर 1.45 फीसदी तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए. 3 साल में BDL के शेयरों ने 220 फीसदी और 5 साल में 898 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
ऑर्डर बुक दमदार
सितंबर 2025 के अंत तक, भारत डायनामिक्स का ऑर्डर बुक लगभग ₹23,029 करोड़ दर्ज किगया गया, जबकि 31 मार्च, 2025 को यह आंकड़ा ₹22,814 करोड़ था. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, अगस्त 2025 के दौरान कंपनी को मिले नए ठेके से ऑर्डर बुक में लगभग ₹895 करोड़ की वृद्धि हुई है.
नौसेना को मिला तोहफा, चमकेंगी ये कंपनियां
भारतीय नौसेना के लिए 60,000 करोड़ का पैकेज रखा गया है. जिसमें लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक (LPD) प्रोग्राम शामिल है. इसके तहत वॉरफेयर और आपदा राहत में मदद मिलेगी. नौसेना को मिली इस कामयाबी का फायदा मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders), कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard), लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro Ltd.) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd.) जैसे दिग्गजों को मिलेगा. इसके अलावा, 30mm नेवल सरफेस गन (NSG) और 76mm सुपर रैपिड गन माउंट के लिए स्मार्ट हथियार को मिली मंजूरी से BHEL और गार्डन रीच के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है.
इन कंपनियों को भी मिलेगा बूस्ट
सरकार की ओर से अंडरवॉटर वॉरफेयर को बूस्ट देने के लिए एडवांस्ड लाइट वेट टॉरपीडोज (ALWT) की खरीद की मंजूरी दी गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 500-1,000 करोड़ रुपये है. इससे भारत डायनामिक्स के शेयरों में लॉन्ग टर्म में उछाल देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल इंफ्रा-रेड सर्च एंड ट्रैक सिस्टम (EO-IRST) से नौसेना की सिचुएशनल अवेयरनेस और टारगेट ट्रैकिंग मजबूत होगी. जिसका फायदा BEL, आस्त्र माइक्रोवेव (Astra Microwave) और डेटा पैटर्न्स (Data Patterns) को मिलेगा.
शेयरों में उछाल
सरकार से मिले इस बूस्ट से तमाम डिफेंस कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है. लॉन्ग टर्म में ये बेहतर रिटर्न देने वाले साबित हो सकते हैं. अभी मझगांव डॉक के शेयर बढ़त के साथ 2820 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि कोचिन शिपयार्ड के शेयरों की कीमत अभी 1835 रुपये है. इसमें भी 2.44 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं लार्सन एंड टूब्रो के शेयरों की वर्तमान कीमत 3917 रुपये है. इसी तरह गार्डन रीच के शेयर भी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 2621 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. डेटा पैटर्न्स के शेयर आज 0.38 फीसदी बढ़त के साथ 2807 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: 5 रुपये से कम भाव वाला छुटकू स्टॉक बना रॉकेट, विदेशी कंपनी से की बड़ी डील, रेलवे-मेट्रो को बनाएंगे हाईटेक
ऑर्डर बुक में होगा इजाफा
मझगांव डॉक का वर्तमान ऑर्डर बुक लगभग ₹30,000 से ₹40,000 करोड़ का है. कंपनी ने FY26 के अंत तक इसके ₹1.25 लाख करोड़ तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. कोचीन शिपयार्ड का ऑर्डर बुक भी मजबूत है. FY26 में, कंपनी ने लगभग 211-225 अरब रुपये का बैकलॉग दर्ज किया है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी BEL ने FY26 में लगभग ₹71,650 करोड़ का ऑर्डर बुक दर्ज किया है. सितंबर में उसे ₹1,092 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं.