
Defence Stocks India: डिफेंस स्टॉक्स ने लगाई लंबी छलांग, अब भी बन रहे हैं कमाई के चांस?
शेयर बाजार का हाल पिछले कुछ समय से काफी खराब रहा था. निवेशकों के लाखों-करोड़ों रुपये डूब गए. लेकिन मार्केट में वापस से हरियाली आई हुई है. इसी बीच डिफेंस सेक्टर के शेयरों ने पिछले काफी समय से दमदार रिटर्न दिया है. कई कंपनियों के शेयर में 1 महीने भर में 35 फीसदी तक की तेजी दर्ज की जा चुकी है. सरकार की मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देने के बाद इन कंपनियों को खूब निवेश और ऑर्डर मिल रहे हैं. इसी के दम पर इन कंपनियों के स्टॉक काफी तेजी से उड़ान भर रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि इतना शानदार रिटर्न देने के बाद क्या अब भी डिफेंस कंपनियों में निवेश किया जा सकता है. क्या इनमें और ऊपर जाने का दम बचा हुआ है. अगर हां तो किस कंपनी में अधिक संभावनाएं. ऐसे तमाम सवाल के जवाब जानने के लिए आपको यह वीडियो पूरा देखना होगा.
More Videos

Market Outlook : ट्रेड-डील की उम्मीदों से बाजार में आई तेजी, जानें कल कैसा रहेगा बाजार?

अब दौड़ेंगे Suzlon के शेयर, UBS ने जताई जबरदस्त तेजी की संभावना

अब कर लो 25,500 की तैयारी! सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त रिकवरी, 17 सितंबर को बड़े इवेंट्स का असर
