Defence Stocks India: डिफेंस स्टॉक्स ने लगाई लंबी छलांग, अब भी बन रहे हैं कमाई के चांस?
शेयर बाजार का हाल पिछले कुछ समय से काफी खराब रहा था. निवेशकों के लाखों-करोड़ों रुपये डूब गए. लेकिन मार्केट में वापस से हरियाली आई हुई है. इसी बीच डिफेंस सेक्टर के शेयरों ने पिछले काफी समय से दमदार रिटर्न दिया है. कई कंपनियों के शेयर में 1 महीने भर में 35 फीसदी तक की तेजी दर्ज की जा चुकी है. सरकार की मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देने के बाद इन कंपनियों को खूब निवेश और ऑर्डर मिल रहे हैं. इसी के दम पर इन कंपनियों के स्टॉक काफी तेजी से उड़ान भर रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि इतना शानदार रिटर्न देने के बाद क्या अब भी डिफेंस कंपनियों में निवेश किया जा सकता है. क्या इनमें और ऊपर जाने का दम बचा हुआ है. अगर हां तो किस कंपनी में अधिक संभावनाएं. ऐसे तमाम सवाल के जवाब जानने के लिए आपको यह वीडियो पूरा देखना होगा.
More Videos
DII Vs FII: अब भारतीय निवेशक बने Market के नए King! DII Holdings रिकॉर्ड हाई पर, Mutual Fund और SIP ने बदला खेल
अब हर भारतीय कर सकेगा अमेरिकी शेयरों में निवेश! Zerodha लेकर आया ग्लोबल इन्वेस्टिंग का नया मौका
भारत का ‘डेट मार्केट’: शेयर मार्केट जितना ग्लैमरस नहीं, लेकिन अर्थव्यवस्था की असली रीढ़




