Diwali Stocks: इस दिवाली कौन से शेयर्स खरीदें, यहां देखें 10 स्टॉक्स की लिस्ट जो करेगी मालामाल!
इस दिवाली शेयर बाजार में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इन ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पढ़ लें जिन्होंने दिवाली पर स्टॉक्स खरीदने की सलाह दी है. यहां देखें पूरी लिस्ट.

इस साल भारतीय स्टॉक मार्केट काफी उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है क्योंकि दुनियाभर में अनिश्चितता का दौर है. पिछले 12 महीने में निफ्टी 50 इंडेक्स 25% से ज्यादा बढ़ा है. इस बीच कुछ ब्रोकरेज फर्म ने कई स्टॉक्स को लेकर अपनी राय जारी की है. इसमें बताया है कि इस दिवाली आप कौन से स्टॉक में निवेश करें जो आपको अगली दिवाली तक अच्छा मुनाफा दे सकते हैं.
JM फाइनेंशियल के 10 स्टॉक्स खरीदने की सलाह
नीचे दिए स्टॉक्स को JM फाइनेंशियल ने खरीदने की सलाह दी है साथ ही बताया है कि वह स्टॉक अगली दिवाली तक कितना चढ़ सकता है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे बेहतरीन. अगली दिवाली तक यानी सालभर बाद इसमें 28 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. वित्त वर्ष 2024 से 2027 तक प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 15 फीसदी की दर से बढ़ सकता है.
पावर ग्रिड, इसमें 17% की बढ़ोतरी की संभावना है.
बजाज फाइनेंस, 18 फीसदी चढ़ सकता है.
ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के 17 फीसदी चढ़ने की संभावना है.
जिंदल स्टील एंड पावर 19% चढ़ सकता है.
नेशनल एलुमिनियम कंपनी के स्टॉक की 17% चढ़ने की संभावना है.
ग्रेविटा इंडिया 21% चढ़ सकता है.
मैक्रोटेक डेवलपर्स 23% चढ़ सकता है.
ओलेक्ट्र ग्रीनटेक 27% चढ़ सकता है.
आखिरी स्टॉक अशोका बिल्डकॉन जिसके 15% चढ़ने की संभावना है.
दिवाली को लेकर क्या है शेयर इंडिया की सलाह
शेयर इंडिया के 10 स्टॉक्स खरीदने की सलाह और सालभर में वे कितना चढ़ सकते हैं उसका अनुमान:
- अडानी पोर्ट्स: 30%
- HG इंफ्रा: 27%
- ग्रेनुएल्स: 26%
- जिंदल सॉ: 30%
- लेमन ट्री होटेल्स: 29%
- निप्पोन लाइफ AMC: 22%
- शारदा मोटर्स: 22%
- टाटा पावर: 22%
- यथार्थ: 25%
- जेन टेक्नोलॉजीज: 20%
बोनान्जा की सलाह
बोनान्जा के 5 स्टॉक्स खरीदने की सलाह और सालभर में वे कितना चढ़ सकते हैं उसका अनुमान:
- त्रिवेणी टर्बाइन: 37%
- हिंडालको इंडस्ट्रीज: 26%
- पावर Mech प्रोजेक्ट: 23%
- इंडिया ग्लायकोल्स: 23%
- न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक: 21%
आनंद राठी की सलाह
आनंद राठी के 7 स्टॉक्स खरीदने की सलाह और सालभर में वे कितना चढ़ सकते हैं उसका अनुमान:
- IFCI: 50.4%
- IRB इंफ्रा: 49.6%
- जुपिटर वेगन्स: 49.0%
- हिंदुस्तान जिंक: 50.0%
- टाटा टेक्नोलॉजी: 36.8%
- GRSE: 52.3%
- BEML: 42.1%
HDFC सिक्यॉरिटी की सलाह
HDFC सिक्यॉरिटी के 10 स्टॉक्स खरीदने की सलाह और सालभर में वे कितना चढ़ सकते हैं उसका अनुमान:
- बैंक ऑफ इंडिया बैंक्स: 25%
- जेके लक्ष्मी सीमेंट: 15%
- ज्योति लैब्ज: 13%
- L&T फाइनेंस: 30%
- नेशनल एलुमिनियम कंपनी: 23%
- नविन फ्लुओराइन: 17%
- NCC: 21%
- PNB हाउसिंग फाइनेंस: 18%
- रिलायंस इंडस्ट्रीज: 20%
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: 19%
Latest Stories

भाव 30 रुपये से भी कम, कंपनी ने 1 साल में दिया 250 फीसदी से अधिक का रिटर्न; निवेशकों की बल्ले-बल्ले

Gensol Engg: 12 दिन से कंपनी के शेयर फ्री-फॉल मूड में, हिरासत में प्रमोटर; SEBI की कार्रवाई से मचा बवाल

वीकेंड पर बिकवाली से डगमगाई बाजार की चाल, सेंसेक्स 589 और निफ्टी 207 अंक की डुबकी लगाकर बंद
