
सीमा पर तनाव के बीच भी भरोसेमंद हैं ये शेयर! HDFC, Reliance, Airtel में FIIs की बड़ी हिस्सेदारी
पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव गहराने के बावजूद विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का भारतीय शेयर बाजार में भरोसा बरकरार है.शुक्रवार, 9 मई को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया.सेंसेक्स और निफ्टी में एक-एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई, लेकिन यह गिरावट मुख्यतः मुनाफावसूली के कारण रही.
FIIs अब भी भारत के कुछ चुनिंदा दिग्गज शेयरों में बड़े पैमाने पर निवेश बनाए हुए हैं.इनमें HDFC Bank, Reliance Industries, Bharti Airtel, ITC और TCS जैसी कंपनियां शामिल हैं.इन कंपनियों में विदेशी निवेशकों की बड़ी हिस्सेदारी देखने को मिलती है, जो उनके दीर्घकालिक भरोसे को दर्शाता है.
दूसरी ओर, पाकिस्तानी शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से भारी गिरावट का दौर चल रहा है, जिससे निवेशकों में घबराहट का माहौल है.लेकिन भारतीय बाजार अपेक्षाकृत स्थिर बना हुआ है और इसमें लंबी अवधि के निवेशकों की दिलचस्पी कायम है. FIIs की इस मजबूत पकड़ से यह स्पष्ट है कि वे भारत की आर्थिक स्थिति और कॉरपोरेट ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं, भले ही अल्पकालिक भू-राजनीतिक तनाव बना रहे.
More Videos

₹10 से ₹9,000 तक पहुंचा शेयर, RRP Semiconductor पर स्टॉक एक्सचेंज ने शुरू की जांच

TCS, SBI, ONGC और Tata Steel पर रणनीति बनाएं, Varun Joshi और Kkunal Parar से जानें कहां है फायदा

TCS रिजल्ट से पहले किन शेयरों पर दांव लगाएं? SBI, Axis Bank, ONGC, NTPC, Tata Steel, JSW Steel जैसे स्टॉक्स पर फोकस
